Ozzy Osbourne Death: कौन थे ऑज़ी ऑस्बर्न? करियर के आखिरी शो के कुछ दिनों बाद हुई मौत

लेजेंडरी सिंगर ऑज़ी ऑस्बर्न का 76 साल की उम्र में निधन हो गया
Singer Ozzy Osbourne Death: दुनिया के मशहूर रॉक सिंगर ऑज़ी ऑस्बॉर्न का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह रॉक बैंड ब्लैक सबाथ के मुख्य सिंगर थे। उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टी की।
ऑज़ी पिछले कुछ सालों से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन परिवार ने अभी तक उनकी मौत असल वजह का खुलासा नहीं किया है।
It is with more sadness than mere words can convey that we have to report that our beloved Ozzy Osbourne has passed away this morning. He was with his family and surrounded by love.
— Ozzy Osbourne (@OzzyOsbourne) July 22, 2025
We ask everyone to respect our family privacy at this time.
Sharon, Jack, Kelly, Aimee and… pic.twitter.com/WLJhOrMsDF
ब्रिटिश रॉक के इस दिग्गज ने बैंड ब्लैक सबाथ के साथ अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी। उनके 'आयरन मैन', 'पैरानॉइड', और 'वॉर पिग्स' जैसे ट्रैक्स आज भी म्यूजिक लवर्स के दिलों में बसते हैं।
ऑजी ऑस्बर्न का आखरी शो
ऑज़ी ने अपने करियर के आखिरी दिनों में भी परफॉर्म कर लोगों का दिल जीता। 5 जुलाई को उन्होंने अपने पुराने बैंड ब्लैक सबाथ मेंबर्स के साथ अंतिम बार परफॉर्म किया था। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हुए थे और ऑजी की संगीत विरासत को सलाम किया था।
म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम रहे ऑजी
ऑज़ी ऑस्बॉर्न को संगीत की दुनिया में उनकी अलग पहचान मिली। वे दो बार ब्रिटेन और अमेरिका के हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए। इसके अलावा उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्टार मिला।
अपने करियर में ऑज़ी को कई अवॉर्ड मिले, जिनमें आईवर नोवेलो पुरस्कार, 5 बार ग्रैमी नॉमिनेशन, एनएमई का 'गॉडलाइक जीनियस' सम्मान और क्लासिक रॉक के 'लिविंग लीजेंड' पुरस्कार शामिल हैं।
