New OTT Release: इस वीकेंड घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का सुपर डोज़! ये नई फिल्में और सीरीज़ हो रहीं रिलीज

इस हफ्ते ओटीटी पर देखें नई फिल्में और वेब सीरीज
OTT Release this week: अगर आप इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ नया देखने की तलाश में हैं, तो आपके पास कई शानदार फिल्में और सीरीज मौजूद हैं। इस हफ्ते रोमांस, क्राइम, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर नई फिल्में और सीरीज़ नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जी5 और जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ हुई हैं। अलग-अलग जॉनर की ये रिलीज़ हर तरह के दर्शकों को ध्यान में रखकर लाई गई हैं।
यहां जानिए इस हफ्ते OTT पर आप कौन-सी फिल्में और सीरीज़ देख सकते हैं:
तेरे इश्क में
OTT- नेटफ्लिक्स
रिलीज़ डेट: 23 जनवरी 2026
धनुष और कृति सेनन स्टारर यह रोमांटिक ड्रामा फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर और साइकोलॉजिस्ट मुक्ति की कहानी है। हालात उन्हें एक बार फिर आमने-सामने लाते हैं, जहां अधूरी मोहब्बत और पुराने ज़ख्म फिर से उभर आते हैं।
चीकटिलो
ओटीटी- अमेजॉन प्राइम वीडियो
रिलीज़ डेट: 23 जनवरी
तेलुगु क्राइम थ्रिलर में शोभिता धुलिपाला एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर की भूमिका में हैं, जो अपनी सबसे करीबी दोस्त की रहस्यमयी मौत की जांच करती है। यह जांच उसे उसके अतीत और निजी डर से भी रूबरू कराती है।
फाइंडिंग हर एज
ओटीटी- नेटफ्लिक्स
रिलीज़ डेट: 22 जनवरी
यह फिल्म प्रतिस्पर्धी आइस डांसिंग की दुनिया में ले जाती है। 17 साल की एड्रियाना रूसो एक फर्ज़ी रिश्ते के जरिए अपने परिवार की रिंक बचाने की कोशिश करती है, लेकिन कहानी तब उलझ जाती है जब उसका सामना अपने पहले प्यार और पुराने पार्टनर से होता है।
स्टील
ओटीट- प्राइम वीडियो
रिलीज़ डेट: 21 जनवरी
एक निवेश कंपनी के दो कर्मचारी अचानक एक खतरनाक डकैती में फंस जाते हैं। जैसे-जैसे चोरी की साजिश सामने आती है, एक जिद्दी पुलिस अधिकारी सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करता है।
गुस्ताख इश्क
ओटीटी- जियोहॉटस्टार
रिलीज़ डेट: 27 जनवरी
विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख स्टारर यह पीरियड रोमांटिक ड्रामा एक नवाब की कहानी है, जो अपने पिता की छापाखाना विरासत को बचाने के लिए पंजाब पहुंचता है। वहीं उसे शायर की बेटी से प्यार हो जाता है, जो उसके लिए एक कठिन फैसला बन जाता है।
मस्ती 4
ओटीटी- जी5
रिलीज़ डेट: 23 जनवरी
विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और अरशद वारसी की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी का चौथा भाग इस हफ्ते OTT पर दस्तक दे रहा है। मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कॉमेडी और मस्ती का पूरा डोज़ देती है।
