'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म का ऐलान कर ट्रोल हुए डायरेक्टर: पोस्टर डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी

पोस्टर डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी
X
हाल ही में निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म का ऐलान किया था। इसके लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया। अब डाय्रेक्टर ने माफी मांगी है।

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर इस वक्त दुनियाभर में चर्चा में है। इसको लेकर एक फिल्म डायरेक्टर ने फिल्म का ऐलान तक कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर जारी किया, जिसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब इसको लेकर फिल्ममेकर्स ने सफाई पेश करते हुए लोगों से माफी मांगी है, साथ ही इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया से डिलीट भी कर दिया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म का पोस्टर डिलीट
सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया जिसपर उत्तम माहेश्वरी डायरेक्टर का नाम लिखा है। वहीं निक्की-विक्की भगनानी इसके प्रोड्यूसर्स हैं। फिल्म के पोस्टर में आर्मी यूनिफॉर्म पहने एक महिला नजर आ रही है जो एक हाथ में ताने खड़ी है और दूसरे हाथ से अपनी मांग में सिंदूर लगाती दिख रही है। महिला का चेहरा ब्लर है। जब ये पोस्टर वायरल हुआ तो लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की।



डायरेक्टर ने मांगी माफी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और रात-दिन सैन्य कार्रवाई के चलते लोग सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच जब ऑपरेशन फिल्म का ऐलान हुआ तो लोगों ने डायरेक्टर्स और मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई। अब इस प्रोजेक्ट के निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने माफी मांगी है। शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उत्तम ने कहा- "हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी चाहता हूं, जो हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के हालिया वीरतापूर्ण प्रयासों से प्रेरित है।"

उन्होंने आगे लिखा- "इसका उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या भड़काना नहीं था। एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से बहुत प्रभावित हुआ, और बस इस शक्तिशाली कहानी को आपके सामने लाना चाहता था। हाल ही में निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने ऑपरेशन सिंदूर फिल्म का ऐलान किया था जिसका पोस्टर वायरल होने पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया। अब डाय्रेक्टर ने इसपर माफी मांगी है।यह प्रोजेक्ट हमारे राष्ट्र के प्रति गहरे सम्मान और प्रेम के चलते पैदा हुई, न कि फेम और पैसे बनाने के लिए। हालांकि, मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता ने कुछ लोगों को असुविधा या पीढ़ा हुई, इसके लिए, मुझे खेद है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story