SSR: सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि; इमोशनल हुई बहन श्वेता बोलीं- 'वो आज भी हमारे साथ है'

SSR: आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। श्वेता ने अपने पोस्ट में भाई को याद करते हुए लिखा कि सुशांत आज भी हम सबके भीतर जिंदा हैं, और उनकी विरासत को सकारात्मकता और सादगी के जरिए आगे बढ़ाना चाहिए।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज भाई की पांचवीं पुण्यतिथि है। 14 जून 2020 को जब भाई चला गया, तब से बहुत कुछ बदल गया है। अब सीबीआई ने अदालत को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है और हम उसे पाने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन आज मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत मत हारो। भगवान और अच्छाई में विश्वास कभी मत खोना।"
श्वेता ने आगे कहा, "हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत किस बात के लिए जाना जाता था... उसकी सादगी, जिंदगी और सीखने के लिए कभी न खत्म होने वाला जोश और वो दिल जो प्यार से भरा था। वो सबको बराबरी से देखता था और हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहता था।"
वो हमारे अंदर है- श्वेता सिंह
श्वेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "उसकी मुस्कान और आंखों में एक बच्चे जैसी मासूमियत थी, जो किसी का भी दिल छू सकती थी। जब भी हम पूरे दिल से किसी से प्यार करते हैं, जब भी हम जिंदगी को बच्चे जैसी मासूमियत से देखते हैं, जब भी हम कुछ नया सीखने की चाह रखते हैं तब-तब वो हमारे साथ होता है।"
सुशांत की विरासत को रोशनी की तरह फैलाएं
श्वेता ने लिखा कि देखो, उसने कितने लोगों के दिलों और दिमाग को छुआ और बदला। उसकी विरासत को आगे बढ़ने दो। तुम वो जलता हुआ दिया बनो जो और दीयों को रोशनी दे सके। किसी भी महान इंसान की विरासत उसके जाने के बाद और भी बड़ी होती है। जानते हो क्यों? क्योंकि उसकी शख्सियत की चमक कई पीढ़ियों तक असर छोड़ जाती है। श्वेता ने वीडियो के अलावा कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें सुशांत अपने पिता और श्वेता के साथ नजर आ रहे हैं।

सुशांत की मौत और जांच प्रक्रिया
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण फांसी से दम घुटना बताया गया। इसके बाद सुशांत के परिवार ने पटना पुलिस में FIR दर्ज कराई, जिसमें रिया चक्रवर्ती और अन्य को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बताया गया।
इसके बाद 8 सितंबर 2020 में रिया और उनके भाई को ड्रग्स केस में गिरफ्तार भी किया गया। वहीं रिया के भाई शोविक समेत बाकी 9 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी, जिसमें किसी साजिश या हत्या की संभावना से इनकार करते हुए सभी आरोपियों को निर्दोष बताया गया।
सुशांत के फिल्मी करियर के बारे में
सुशांत ने 'काय पो चे', 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ', 'छिछोरे' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' मरणोपरांत डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी।
काजल सोम
