OG Movie: इमरान हाशमी ने पवन कल्याण को खूनी अंदाज में कहा 'हैप्पी बर्थडे', देखें दमदार Video

फिल्म OG में पवन कल्याण और इमरान हाशमी आमने-सामने नजर आएंगे।
X

फिल्म OG का एक सीन (Photo via YouTube)

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण के जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म OG की एक नई झलक सामने आई है। फिल्म में इमरान हाशमी खूंखार विलेन के रोल में होंगे जिसकी झलक ने फैंस को हैरान कर दिया है।

OG Movie Glimpse: साउथ स्टार और राजनेता पवन कल्याण आज (2 सितंबर) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म OG का एक दमदार वीडियो सामने आया है जिसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी की झलक देखने को मिल रही है। इमरान वीडियो में अपने दमदार खूंखार विलेन वाले अंदाज में पवन कल्याण यानी ओजी को बर्थडे विश करते नजर आए हैं।

OG में दिखा इमरान हाशमी का नया अंदाज
इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन ओमी भाऊ की भूमिका निभाएंगे। फिल्म के इस वीडियो क्लिप में इमरान का रोल बेहद खतरनाक और खूंखार नजर आता है। वह अपने रास्ते में आने वालों को बेरहमी से मारते हुए ओजी को खोज रहा है। वाडियो में वह कहते हैं- "डियर ओजी, मैं तुमसे मिलने का, बात करने का... और तुम्हें मारने का इंतज़ार कर रहा हूं। तुम्हारा, ओमी। हैप्पी बर्थडे ओजी।"

वीडियो के आखिरी में पवन कल्याण खून से सना हुए दिखते हैं। इससे साफ है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

फिल्म OG के बारे में

फिल्म ओजी की कहानी मुंबई की अंडरवर्ल्ड दुनिया पर आधारित है। पवन कल्याण फिल्म में लीड रोल में हैं, जबकि इमरान हाशमी लीड विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में होंगे।

यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story