O Romeo: शाहिद कपूर की फिल्म रिलीज नहीं होने देना चाहतीं गैंगस्टर हुसैन की बेटी, मांगे ₹2 करोड़; जानिए क्या है मामला

O Romeo Controversy: शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'ओ रोमियो' रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसी बीच मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। उनका दावा है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने इसके बदले 2 करोड़ रुपये के मुआवज़े की मांग की है और साथ ही फिल्म की रिलीज़ रोकने की अपील भी की है।
2 करोड़ की मांग, जानिए क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनोबर शेख की ओर से यह नोटिस पिछले हफ्ते निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक विशाल भारद्वाज को भेजा गया। नोटिस में कहा गया है कि फिल्म से हुसैन उस्तारा और उनके परिवार की इमेज को नुकसान पहुंच सकता है। सनोबर ने मुआवज़े की राशि सात दिनों के भीतर देने की मांग की है।
हालांकि फिल्म के निर्माताओं की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि 'ओ रोमियो' किसी वास्तविक व्यक्ति पर आधारित है। लेकिन इंडस्ट्री में लंबे समय से यह चर्चा रही है कि फिल्म की कहानी हुसैन उस्तारा और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी महिला किरदार सपना दीदी से प्रेरित हो सकती है। इन अटकलों को तब और हवा मिली, जब 10 जनवरी को जारी किए गए टीज़र में फिल्म को ‘वास्तविक घटनाओं से प्रेरित’ बताया गया।

विशाल भारद्वाज पहले ही कर चुके हैं सफाई
गौरतलब है कि फिल्म में शाहिद कपूर के किरदार का नाम भी ‘उस्तारा’ बताया जा रहा है। इससे पहले साल 2018 में विशाल भारद्वाज ने इरफान खान के साथ एक फिल्म अनाउंस की थी, जिसमें उनके किरदार का नाम भी उस्तारा था। उस वक्त फिल्म को लेकर यह कहा जा रहा था कि यह सपना दीदी की बायोपिक हो सकती है।
हालांकि तब विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर साफ किया था कि उनकी फिल्म किसी भी वास्तविक व्यक्ति की बायोपिक नहीं है। उन्होंने कहा था कि कहानी भले ही हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई की एक कहानी से प्रेरित हो, लेकिन स्क्रिप्ट ने पूरी तरह अलग रूप ले लिया है और इसका किसी असली नाम या जीवन से सीधा संबंध नहीं है।
ओ रोमियो के बारे में
ओ रोमियो में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरिदा जलाल, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अरुणा ईरानी और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी साझेदारी है। इससे पहले दोनों 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' में साथ काम कर चुके हैं।
फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
