नुसरत भरुचा ने किए महाकाल के दर्शन: भस्म आरती में हुईं शामिल, बोलीं- 'यह अनुभव शब्दों में नहीं बयां कर सकती'

अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन
Nushrratt Bharuccha Visits Mahakal: देशभर में गणपति उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड डीवा नुसरत भरुचा शिव भक्ति में लीन हुई हैं। उन्होंने मंगलवार अल सुबह मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और भस्म आरती में भाग लिया। उनके दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
महाकाल की शरण में नुसरत
वीडियो में नुसरत मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भक्तिमय दिख रही हैं। भस्म आरती के दौरान उन्होंने आंखें बंद कर हाथ जोड़कर आराधना की। आरती के बाद उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Actor Nushrratt Bharuccha offered prayers at Mahalakeshwar Temple. pic.twitter.com/mtbCkFq5kT
— ANI (@ANI) September 2, 2025
मंदिर में दर्शन के बाद ANI से बातचीत करते हुए नुसरत ने कहा- "मैं अपने अनुभव को शब्दों में नहीं बयां कर सकती। यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यह एक ऐसा भाव है जो केवल यहां आकर ही महसूस किया जा सकता है। मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।"
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Actor Nushrratt Bharuccha says, "I can't describe my experience in words...Devotees in large numbers come to offer prayers at the Mahalakeshwar Temple...One can only describe this feeling by offering prayers at the temple...I am feeling very… https://t.co/lyYrSThD1u pic.twitter.com/SgTog7gxoR
— ANI (@ANI) September 2, 2025
नुसरत भरुचा ने पहले भी कई बार अपने आध्यात्मिक यात्रा को लेकर खुलकर बात की है। अप्रैल 2025 में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि हालांकि उनका परिवार बोहरी मुस्लिम समुदाय से है, लेकिन बचपन से ही वह मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों में जाती रही हैं।
नुसरत की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत हाल ही में 'छोरी 2' में सोहा अली खान के साथ नजर आईं। उन्होंने 2006 में 'जय संतोषी मां' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ड्रीम गर्ल' और 'छोरी' जैसी फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी हैं।
