Nishaanchi: अनुराग कश्यप की फिल्म में दिखेगा एक्शन, इमोशन और ड्रामा, देखें 'निशांची' का ट्रेलर

निशांची का ट्रेलर रिलीज़
X

'निशांची' का ट्रेलर रिलीज़

अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म 'निशांची' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर मसाला एंटरटेनर है। देखिए ट्रेलर...

Nishaanchi trailer: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी अगली फिल्म 'निशांची' लेकर आ रहे हैं जिसका दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर से साफ झलक रहा है कि ये फिल्म एक फुल-ऑन बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर होगी। इसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी का मेल दर्शकों को अच्छा एंटरटेनमेंट देगा। इस फिल्म से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

ट्रेलर में क्या है खास

फिल्म में ऐश्वर्य डबल रोल में होंगे। ट्रेलर की शुरुआत होती है बब्लू और डब्लू नाम के जुड़वां भाइयों से, जिनका किरदार ऐश्वर्य ठाकरे निभा रहे हैं। दोनों एक जैसे दिखते हैं, लेकिन स्वभाव और सोच में बिल्कुल अलग हैं। कहानी सेट है 2000 के दशक की उत्तर प्रदेश की गलियों में, जहां ये दोनों भाई अपनी-अपनी जिंदगियों में उलझते, टकराते और बदलते नजर आते हैं।

ट्रेलर में एक्शन, दिल छू लेने वाले इमोशनंस और कुछ हल्के-फुल्के रोमांटिक पल आपको एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगा। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और गानों की झलक भी पुराने जमाने की बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाती है।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा- “'निशानची' मेरी अब तक की सबसे सिनेमैटिक फिल्म है। इसमें वो सब कुछ है जिससे मैंने हिंदी फिल्मों से प्यार किया- इमोशंस, धोखा, एक्शन और एक दिल को छू लेने वाली कहानी।”

फिल्म की रिलीज़ डेट

फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के अलावा वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मो. जीशान अय्यूब, और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी अनुराग कश्यप, प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल ने मिलकर लिखी है। इसका प्रोडक्शन अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया ने किया है।

यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story