Rumours: 'अनुपमा' फेम निधि शाह ने गौरव खन्ना के साथ अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

अनुपमा एक्ट्रेस निधि शाह ने गौरव खन्ना के साथ अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
X

अनुपमा एक्ट्रेस निधि शाह ने गौरव खन्ना के साथ अफेयर की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

अनुपमा एक्ट्रेस निधि शाह ने अपने पूर्व को-स्टार और बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना के साथ अफेयर की अफवाहों पर करारा जवाब दिया है। निधि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबकी बोलती बंद की।

Anupamaa show: मशहूर टीवी शो अनुपमा में किंजल शाह का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री निधि शाह को लेकर एक अफवाह फैल रही है जिससे वह अचानक सुर्खियों में आ गईं। सोशल मीडिया पर एक नेटिजन ने दावा किया कि निधि शाह का अपने पूर्व को-स्टार और बिग बॉस 19 विजेता गौरव खन्ना के साथ अफेयर था। गौरव खन्ना, जो शो में अनुज कपाड़िया का रोल निभा चुके हैं, पहले से शादीशुदा हैं और उन्होंने अब तक इस चर्चा पर कोई बयान नहीं दिया। वहीं निधि ने इन रूमर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

निधि शाह का जवाब

विवाद तब उभरा जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि निधि ने इंस्टाग्राम पर उन पोस्ट्स को लाइक किया जो गौरव के बिग बॉस 19 जीत को लेकर था जिसमें कहा जा रहा था कि वह विनर बनने के लायक नहीं थे। किसी यूजर ने दावा करते हुए कमेंट किया कि, “उन्होंने अनुपमा के दौरान अफेयर किया था।” इस पर निधि ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हां, आप तो बेहतर जानते हैं” और साथ में हंसते हुए इमोजी भी डाले।


बिग बॉस 19 विनर बनने पर गौरव खन्ना का बयान

गौरव खन्ना से जब सवाल किया गया कि लोग उनके बिग बॉस जीत पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने ज्यादा योगदान नहीं दिया, तो उन्होंने जवाब दिया- “मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि मैं वहां 15 लोगों को खुश करने नहीं गया था। मैं वहां 150 करोड़ दर्शकों को खुश करने गया था। और कहीं न कहीं मैंने उनका दिल छुआ, यही वजह है कि उन्होंने मुझे वोट दिया और लगातार वोट देते रहे, क्योंकि इन 15 लोगों ने मुझे हर हफ्ते नामिनेट किया।”

बिग बॉस 19 की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का इनाम जीतने वाले गौरव खन्ना अपनी शांत प्रकृति और लगातार गेमप्ले के लिए सराहे गए। उस सीज़न के टॉप फाइव फाइनलिस्ट थे: गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे, जिसमें फरहाना भट्ट पहले रनर-अप रही थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story