VIDEO: प्रभास की हिरोइन के साथ बदसलूकी, निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेरा; धक्का-मुक्की से सहमी एक्ट्रेस

हैदराबाद में ‘द राजा साब’ सॉन्ग लॉन्च के दौरान निधि अग्रवाल के साथ हुई बदसलूकी, वीडियो वायरल
X

हैदराबाद में ‘द राजा साब’ सॉन्ग लॉन्च के दौरान निधि अग्रवाल के साथ हुई बदसलूकी, वीडियो वायरल

हैदराबाद में फिल्म 'द राजा साब' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद फैंस ने इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया।

Nidhhi Agerwal mobbed Video: प्रभास स्टारर फिल्म 'द राजा साब' के एक इवेंट में फिल्म की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है। बुधवार (17 दिसंबर) को हैदराबाद के लुलु मॉल में फिल्म के गाने ‘सहाना सहाना’ के लॉन्च के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इश दौरान अभिनेत्री निधि अग्रवाल को कार्यक्रम से निकलते समय भीड़ ने घेर लिया और हालात बेकाबू हो गए।

भीड़ के बीच फंसीं निधि

इस सॉन्ग लॉन्च इवेंट में निर्देशक मारुति और अभिनेत्री निद्धि अग्रवाल मौजूद थीं। भारी संख्या में प्रशंसकों की मौजूदगी के चलते माहौल पहले से ही बेहद भीड़भाड़ वाला था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब निद्धि अपनी कार की ओर बढ़ रही थीं, तभी बाहर मौजूद लोगों की भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि निद्धि सुरक्षा कर्मियों के बावजूद भीड़ के बीच फंस जाती हैं। लोग उनके बेहद करीब आने की कोशिश करते हैं, धक्का-मुक्की होती है और अभिनेत्री साफ तौर पर घबराई और परेशान नजर आती हैं। काफी मशक्कत के बाद वह किसी तरह कार में बैठ पाती हैं, लेकिन उनके चेहरे पर डर और असहजता साफ झलकती है।

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

इस घटना के वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर नाराजगी की लहर दौड़ गई। कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक और डरावना बताते हुए फैंस के व्यवहार की कड़ी आलोचना की। लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर एक अभिनेत्री की सुरक्षा को लेकर इतनी लापरवाही कैसे बरती गई।

कुछ यूजर्स ने लिखा कि सेलेब्रिटीज भी इंसान होते हैं और उन्हें भी सम्मान व निजी स्पेस का हक है। वहीं कई लोगों ने इवेंट के आयोजकों और मैनेजमेंट को भी जिम्मेदार ठहराया। एक यूजर ने लिखा, “यह देखकर डर लगता है, किसी के साथ भी ऐसा नहीं होना चाहिए।” वहीं एक अन्य ने कहा, “ये फैन नहीं हैं, बल्कि भीड़ के नाम पर बदतमीजी करने वाले लोग हैं।”

फिल्म ‘द राजा साब’ के बारे में

मारुति के निर्देशन में बन रही द राजा साब प्रभास के करियर की एक अलग और खास फिल्म मानी जा रही है। यह फिल्म सुपरस्टार प्रभास की पहली फुल-फ्लेज्ड हॉरर फिल्म है, जिसमें वह एक नए अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, निद्धि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

'द राजा साब' 9 जनवरी 2026, संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story