Wamiqa Gabbi Pink Saree: एक्ट्रेस वामिका गब्बी की गुलाबी साड़ी देख फैंस के नींदे उड़ी, ब्लाउज ने बदला पूरा लुक

Wamiqa Gabbi Pink Saree: एक्ट्रेस वामीका गब्बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भूल चुक माफ' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। साथ ही इन दिनों वो जहां भी जा रही हैं, अपने साथ खूबसूरत साड़ी का कलेक्शन भी लेकर निकल रही हैं। दरअसल एक इवेंट में वामीका ने हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। एक वीडियो में देखा गया कि, वह इस साड़ी कितनी ज्यादा सुंदर लग रही हैं।
बता दें, वीडियो में वामीका गब्बी वेन्यू की ओर चलते हुए नजर आईं। उन्होंने बेहद खूबसूरत और हल्की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें कई शेड्स ऑफ पिंक नजर आ रहे हैं। साड़ी के पल्लू पर कलात्मक फूलों की डिजाइन की गई है। जिसने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने एक पतले स्ट्रैप वाला ब्लाउज और बेहद सिंपल एक्सेसरीज पहनी है, जिससे उनका लुक और भी अच्छा लग रहा है।
'भूल चूक माफ' कब होगी रिलीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म भूल चूक माफ को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। इस रोमांटिक कॉमेडी को करण शर्मा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामीका गब्बी की नई जोड़ी के कारण फिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में संजय मिश्रा, सीमा भार्गव पाहवा, रघुबीर यादव, इश्तियाक़ ख़ान, अनु भा फतेह पुरिया, जय ठक्कर और प्रगति मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़े: Wamiqa Gabbi Organza Saree: एक्ट्रेस वामिका गब्बी का ट्रेडिशनल लुक, डस्टी पिंक साड़ी में देख फैंस हुए फिदा
वामीका के पास आने वाले प्रोजेक्ट्स
अभिनेत्री वमीका गब्बी के पास आगे भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह विनय कुमार सिरीगीनेदी की आने वाली स्पाई थ्रिलर G2 में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2018 में आई आदिवी शेष की हिट स्पाई थ्रिलर गुडाचारी का सीक्वल है, जिसे लेकर फैंस में पहले से काफी एक्साइटमेंट है। इसके अलावा वामीका ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है, जिनमें किकली, टिकि टाका, दिल का दरवाजा शामिल हैं। इसलिए वामीका की अदाकारी और उनका स्टाइल सेंस दोनों ही उन्हें अलग बनाते हैं।
उनका हर प्रमोशनल लुक यह साबित कर रहा है कि, वह न सिर्फ शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी हैं। चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट्स हों या मॉडर्न लुक, हर स्टाइल में कमाल का बैलेंस बना रही हैं। उनके फैन्स उनकी फिल्मों का इंतजार करने के साथ-साथ उनके फैशन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आने वाले समय में वमीका गब्बी को बड़े परदे पर देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि वह एक्टिंग और स्टाइल दोनों ही जबरदस्त करती आईं हैं।