Uttam Mohanty death: उड़िया सिनेमा के दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का निधन, सीएम मांझी ने जताया शोक

Veteran Odia cinema actor Uttam Mohanty passes away, CM Manjhi expresses grief
X
दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का निधन
Uttam Mohanty death: दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का 27 फरवरी की शाम निधन हो गया है। लंबे समय से बीमारी के चलते अभिनेता ने 66 वर्ष की उम्र में दुनिया से अलविदा कह दिया।

Uttam Mohanty death: उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता की मौत की वजह उनकी बीमारी बताई जा रही है। अभिनेता ने 27 फरवरी की शाम दिल्ली के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। इस खबर से उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, साथ ही उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वहीं, अभिनेता की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने शोक जताया। सीएम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "ओडिशा के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है।"

आगे उन्होने लिखा कि "उत्तम मोहंती निधन से ओडिया कला जगत को बड़ी क्षति पहुंची है। उन्होंने अपने अभिनय से ओडिया कला जगत पर जो छाप छोड़ी है, वह दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगी। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं तथा परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

ये भी पढ़ें- Michelle Trachtenberg death: घर में मृत पाई गई 'गॉसिप गर्ल' मिशेल ट्रेचेनबर्ग, 39 की उम्र में हुई मौत

इसके साथ ही सीएम मांझी ने अभिनेता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की घोषणा भी की। वहीं, अभिनेता की मौत से उनके फैंस और करीबी लोग काफी हैरान हैं।

1977 से शुरू किया फिल्मी करियर
अभिनेता उत्तम मोहंती ने साल 1977 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। साल 1977 में आई फिल्म 'अभिमान' उनकी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनकी 130 फिल्मों की लिस्ट में बंगाली और हिंदी फिल्में भी शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story