Controversy: वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन के साथ मारपीट, एक्टर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

Veer Pahariya Controversy: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'स्काई फोर्स' से सुर्खियों में आए न्यू कमर एक्टर वीर पहाड़िया से जुड़ी एक बड़ी खबर समने आई है। हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने वीर पहाड़िया को लेकर अपने शो में जोक्स सुनाए थे। एक्टर का मजाक उड़ाने पर शो के बाद कुछ लोग प्रणित के पास आए और उन्हें धमकी देकर मार पिटाई की।
इस घटना को लेकर वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर कहा है कि उनका मारपीट करने वालों से कोई लेना-देना नहीं है और साथ ही उन्होंने प्रणित के साथ हुए हमले की निंदा करते हुए माफी मांगी है।
कॉमेडियन ने सुनाई आपबीती
कॉमेडियन प्रणित ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोलापुर में अपने शो के दौरान उन्होंने एक्टर वीर को लेकर कुछ मजाक किया था। शो के बाद कुछ लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे थे उसी दौरान जब भीड़ कम हुई तो 11-12 लोग आए जो खुद को फैन बता रहे थे। पर वे लोग फोटो खिंचवाने नहीं बल्कि मारपीट करने आए थे।
प्रणित ने मारपीट करने वाले का नाम तनवीर शेख बताया है। ग्रुप में शामिल एक शख्स ने प्रणित को धमकाते हुए कहा कि 'अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मार के दिखा'। कॉमेडियन ने बताया कि उन लोगों ने लात-घूसे मारे और धमकाते हुए एक्टर को लेकर वॉर्निंग दी।
ये भी पढ़ें- Sky Force BO Day 4: बॉक्स ऑफिस पर छाई अक्षय-वीर की जोड़ी, 100 करोड़ से बस इंच भर दूर, जानें कलेक्शन
वीर पहाड़िया ने मांगी माफी
इसपर वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी सामने आया है। घटना के बाद वीर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- ‘प्रणित मोरे के साथ जो हुआ, उसे सुनकर मैं काफी हैरान और दुखी हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इस घटना में मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं ऐसा शख्स हूं जो हमेशा ट्रोलिंग को हल्के में लेता है, यहां तक कि मैं खुद भी इस पर हंसता हूं और अपने आलोचकों को भी प्यार देता हूं। मैं कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने या हिंसा को बढ़ावा देने की सोच नहीं रखता, खासकर अपने ही क्रिएटिव फ्रैटरनिटी के किसी भी सदस्य के साथ।'
मैं प्रणित और उनके फैंस से माफी मांगता हूं। कोई भी ये डिजर्व नहीं करता है। इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।’
