Indian Army Day: 'बॉर्डर 2' की तैयारी के बीच सनी देओल-वरुण धवन ने सेना के जवानों से की मुलाकात, लड़ाया पंजा

Varun Dhawan Sunny deol Celebrates Army Day With Jawans, before Border 2 shooting
X
सनी देओल और वरुण धवन ने सेना दिवस के मौके पर जवानों से मुलाकात की।
Indian Army Day: सेना दिवस पर अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन ने आर्मी जवानों से खास मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने जवानों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और कुछ गेम्स खेले। सनी और वरुण आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे।

Indian Army Day: 15 जनवरी को देशभर में सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन ने सेना के जवानों के साथ खास मुलाकात की। बुधवार को दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी जवानों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए सेना दिवस की बधाई दी। बता दें, जे पी दत्ता की 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' बनने जा रही है जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे।

सनी- वरुण ने जवानों से की मुलाकात
'बॉर्डर 2' की तैयारियों के बीच वरुण और सनी ने देश के असली नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम करते हुए उनके साथ खास वक्त बिताया। सनी ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह जवानों के साथ चाय पीते और गपशप करते दिख रहे हैं। एक फोटो में उन्हें जवान के साथ पंजा लड़ाते भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Border 2: इस स्टार के हाथ लगी 'बॉर्डर 2'! वरुण धवन-दिलजीत के साथ बनेंगे सनी देओल की बटालियन का हिस्सा

वहीं वरुण धवन ने भी बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आर्मी जवानों के साथ सेल्फी और फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इस आर्मी दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान। उनके साथ समय बिताने पर गर्व है। इसी के साथ वरुण ने हैशटैग में बॉर्डर 2 की तैयार लिखा।

इससे साफ जाहिर है कि दोनों स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। उन्होंने आर्मी फोर्स के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए अपनी फिल्म की तैयारियों पर भी बात की।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
फिल्म की बात करें तो 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के अलावा एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिका में होंगे। इसका निरेदेशन अनुराग सिंह करेंगे जो 'केसरी', 'जट्ट एंड जूलियट' और 'दिल बोले हड़िप्पा' जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story