सोनम कपूर ने 7 साल बाद शेयर कीं शादी की अनदेखी तस्वीरें: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति पर लुटाया बेशुमार प्यार

Sonam Kapoor shares unseen wedding photos with husband Anand Ahuja on 7th anniversary
X
सोनम कपूर ने शादी की सालगिरह पर शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर पति को विश किया है।

Sonam Kapoor: अनिल कपूर की बेटी व एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी हर एक्टिविटी से वह फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। साल 2018 में सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी जो बॉलीवुड की मोस्ट सेलिब्रेटेड शादियों में से एक थी। इस कपल को अब शादी के 7 साल हो गए हैं।

अपनी 7वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनम कपूर ने यादों का पिटारा खोलते हुए अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने हसबैंड आनंद को खास मैसेज देते हुए एनिवर्सरी विश की है।

सेनम कपूर ने शेयर की अनदेखी फोटोज
8 मई को सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शादी की तमाम फोटो शेयर कीं जिसमें वह पति आनंद के साथ कुछ रस्में निभाती दिख रही हैं। ये तस्वीरें उनके रोका सेरेमनी या सगाई की लग रही हैं। इसके अलावा, संगीत, मेहंदी और फेरे की तस्वीरें भी दिखाईं। तो वहीं कुछ फोटोज में बेटे वायु के जन्म के हैप्पी मोमेंट्स हैं।

सोनम कपूर ने अपनी लविंग हसबैंड पर दिल खोलकर प्यार बरसाया है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- कोई भी आपकी बराबरी नहीं कर सकता। मेरे जीवन का प्यार। हमेशा तुम्हें पाना चाहती हूं आनंद, एटर्निटी और उससे भी आगे... हैप्पी एनिवर्सरी।

7 साल पहले सोनम कपूर ने की थी शादी
बताते चलें, सोनम और आनंद ने 8 मई, 2018 को शादी की थई जो उनके मुंबई स्थित घर पर आयोजित हुई थी। शादी के बाद, सोनम अपने पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं। हालांकि वह लंदन, मुंबई और दिल्ली आती-जाती रहती हैं। दिल्ली में आनंद के माता-पिता रहते हैं और यहां उनकी कुछ प्रोफेशनल जिम्मेदारियां हैं। 20 अगस्त, 2022 को, दंपति ने अपने बेटे वायु का स्वागत किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story