शूटिंग के बीच तुलसी कुमार पर अचानक गिरा बोर्ड वॉल: हादसे में बाल-बाल बचीं सिंगर, कैमरे में कैद हुआ Video

Tulsi Kumar gets Injured During Shoot After big board Collapsed On Her, watch video
X
Tulsi Kumar Accident
Tulsi Kumar Injured: सिंगर तुलसी कुमार के साथ एक गंभीर हादसा हो गया। एक गाने के शूट के दौरान उनके ऊपर बड़ा सा बोर्ड वॉल गिर गया जिसकी वह चपेट में आ गईं। इस हादसे का वीडियो सामने आया है।

Tulsi Kumar Accident: पॉपुलर सिंगर तुलसी कुमार एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दरअसल तुलसी कुमार एक शूटिंग कर रही थीं जहां सेट पर उनके ऊपर बड़ा सा बोर्ड वॉल गिर गया। सिंगर की पीठ पर बोर्ड गिरने से उन्हें चोट आई, लेकिन वह बाल-बाल बच गईं। इस हादसे का एक वीडियो लाइव रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।

तुलसी कुमार के साथ सेट पर हुआ हादसा
ये वीडियो उनके अपकमिंग म्यूजिक शूट का लग रहा है जिसके लिए वह सेट के अंदर शूट कर रही थीं। इस दौरान उनके साथ हादसा हो गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तुलसी कुमार के आसपास लाइट-कैमरा मैन व अन्य टेक्नीशियन और क्रू मौजूद हैं और उनके पीछे दो बड़े से बोर्ड वॉल लगे हैं। जैसे ही तुलसी शूट करते हुए आगे बढ़ती हैं, वॉल उनके ऊपर गिर जाती है।

तुरंत टेक्नीशियन उन्हें बचाते हुए आगे बढ़ते हैं और बोर्ड पकड़ लेते हैं। लेकिन इसकी वजह से तुलसी की कमर पर चोट आ गई। वीडियो में उन्हें पीठ पकड़कर कराहते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वह एक बड़ा हादसा होने से बच गईं। सेट पर मौजूद अन्य लोग सिंगर की मदद करते देखे जा सकते हैं। अब तक सिंगर या उनके परिवार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। ना ही ये उजागर हुआ है कि उन्हें कितनी चोट आई है।

ये भी पढ़ें- प्रकाश राज पर धोखाधड़ी का आरोप: बिना बताए सेट से गायब हुए तो फिल्ममेकर को 1 करोड़ का हुआ नुकसान

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद फैंस तुलसी कुमार के लिए चिंता व्यक्त कर रहे हैं। एक फैन ने कहा- उम्मीद है वह ठीक होंगी। अन्य ने उनके लिए दआएं कीं।

तुलसी कुमार के गाने
बता दें, तुलसी कुमार, टी-सीरीज के संस्थापक दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं। गुलशन कुमार के निधन के बाद टी-सीरीज की जिम्मेदारी उनके भाई भूषण कुमार के हाथ में है। तुलसी उनकी भतीजी हैं। तुलसी ने अपने करियर में 'तुम जो आए जिंदगी में', 'ओ साकी साकी', 'हम मर जाएंगे' जैसे सुपरहिट गानों में आवाज दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story