Cannes Film Festival 2024: गोल्डन ड्रेस पहन शोभित धूलिपाला ने ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'ऑस्कर की तरह लग रही हैं'

Cannes Film Festival 2024
X
गोल्डन ड्रेस पहन शोभित धूलिपाला ने ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'ऑस्कर की तरह लग रही हैं'
फ्रांस में 14 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। ऐसे में फेमस एक्ट्रेस शोभित धूलिपाला दूसरी बार रेड कार्पेट पर जलवा दिखाती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन ड्रेस कैरी किया था।

Cannes Film Festival 2024: फ्रांस में 14 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। वहीं इस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के तमाम सेलेब्स भी हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर कई बड़े स्टार्स को कान्स 2024 के रेड कार्पेट वॉक करते देखा गया। जिसमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में नजर आईं एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी, उर्वशी रौतेला, उद्यमी नमिता थापर , ऐश्वर्या राय बच्चन, शोभिता धुलिपाला, कियारा आडवाणी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। इसी बीच शोभिता धूलिपाला दूसरी बार रेड कार्पेट पर अपना कतिलाना अदाएं दिखाती नजर आईं।

गोल्डन ड्रेस पहन शोभित धूलिपाला ने ढाया कहर
दरअसल, एक्ट्रेस साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस कान्स 2024 अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। अब एक बार फिर गोल्डन कलर की ड्रेस में फोटोशूट करवाया है और जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी कतिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। जिन्हें देखकर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती आईं नजर
इस दौरान शोभिता ने गोल्डन बॉडीकॉन फुल-स्लीव ड्रेस चुनी थी। उन्होंने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए लंबी इंयरिंग्स कैरी किया था। इसके साथ बालों का जूड़ा बनाया था। वहीं एक्ट्रेस लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती भी नजर आईं। हलांकि, शोभिता का बोल्ड अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है।

फैंस ने किया कमेंट
एक्ट्रेस की ये तस्वीरों के सामने के आने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "ओह...गोल्डी, आप ऑस्कर की तरह लग रहे हैं।" दूसरे ने लिखा, "बहुत सुंदर, आप हर ड्रेस में कमाल लगती हैं।" तीसरे ने लिखा ''अप्सरा लग रही हैं।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story