SRK Death Threat: शाहरुख खान और आर्यन की हर पल की खबर रख रहा था आरोपी, मास्टरप्लान का हुआ खुलासा

Shah Rukh Khan death threat: Accused tracked actors movements, gathered information about family
X
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी रायपुर से पकड़ा गया है।
Shahrukh Khan: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी ने एक्टर और उनके बेटे की जानकारियां जुटाई थीं। रायपुर से पकड़े गए आरोपी वकील फैजान खान ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।

Shah Rukh Khan death threat: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कुछ शॉकिंग खुलासे हुए हैं। रायपुर से गिरफ्तार हुए फैज़ान खान नाम के आरोपी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपयों की फिरौती मांगी थी। अब मुंबई की बांद्रा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है कि आरोपी फैजान ने अभिनेता की पर्सनल जानकारियां जुटाई थीं जिसमें उनके बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल था।

परिवार की जानकारियां जुटाई
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन की पल-पल की खबर रख रहा था। उनके आने-जाने की मूवमेंट के अलावा उसने आर्यन की ऑनलाइन कई जानकारियां जुटाई थीं। इसका खुलासा उसके दूसरे मोबईल की जांच पड़ताल करने पर सर्च हिस्ट्री से हुआ है जिसे बांद्रा पुलिस ने बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- SRK Threat Case: शाहरुख खान को धमकी मामले में ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी वकील, रायपुर से मुंबई ले गई पुलिस

पुलिस के पूछने पर कि फैजान ने ऑनलाइन ये जानकारियां क्यों निकालीं, तो इसके जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए। रिपोर्ट के अनुसार, उसने जवाब में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। फिलहाल जिस मोबाईल से उसने शाहरुख के नाम धमकी भरा कॉल किया था व अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

धमकी वाले कॉल के साथ मांगे 50 लाख रुपए
आपको बता दें, मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में 7 नवंबर को अज्ञात शख्स ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देते हुए कॉल किया था। उसने 50 लाख रुपयों की फिरौती भी मांगी थी। पुलिस द्वारा कॉल ट्रेस करने पर ये नंबर छत्तीसगढ़ के रायपुर का निकला जो फैजान खान के नाम पर था। पहले तो फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका फोन चोरी हो गया था, लेकिन बाद में वही आरेपी निकला।

ये भी पढ़ें- कहानी में Twist है: शाहरुख-फैजान के बीच 30 साल पुराना 'टशन', वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा

शुरुआती जांच के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 12 नवंबर को पूछताछ शुरू की। 18 नवंबर तक उसे पुलिस की कस्टडी में रखा गया जिसके बाद 2 हफ्ते के लिए उसकी ज्यूडीशियल कस्टडी बढ़ाई गई। शुरुआती जांच में आरोपी फैजान खान ने बताया था कि उसे शाहरुख की 1994 में आई फिल्म 'अंजाम' के एक डायलॉग से दिक्कत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story