'कांतारा 2' के सेट पर फिर हादसा: जूनियर आर्टिस्ट की नदी में डूबने से मौत; फिल्म की शूटिंग रुकी

Kantara 2: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर ऋषभ शेट्टी की 2022 में आई फिल्म 'कंतारा' ने बड़ी सफलता हासिल की थी। अब मेकर्स इसका सीक्वल बना रहे हैं जहां से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। 'कांतरा चैप्टर 1' के सेट पर एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई है। इसके चलते मंगलवार को फिल्म की शूटिंग रोक दी गई।
कांतारा 2 के आर्टिस्ट की मौत
एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि कपिल लंच ब्रेक के बाद नदी में तैरने गया था और तेज बहाव में बहने के कारण मौत के मुंह में चले गए। स्थानीय अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को सूचना मिलने पर उन्होंने खोज और बचाव अभियान शुरू किया जहां कपिल का शव मंगलवार शाम को नदी से बरामद किया गया। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल फिल्म की टीम ने अभी तक उनकी मौत के बारे में कुछ नहीं बताया है।
2024 में भी शूटिंग के बाद हुआ था हादसा
बताते चलें, पिछले साल नवंबर में कांतारा 2 की शूटिंग के दौरान कोल्लूर में 20 जूनियर आर्टिस्ट को ले जा रही एक बस पलट गई, जिसमें 6 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, फिल्म की टीम की से इस ‘मामूली दुर्घटना’ बताकर टाल दिया गया और किसी हानी से इनकार किया।
इस साल जनवरी में, फिल्म के प्रोड्यूसर्स, होम्बले फिल्म्स पर कथित तौर पर ‘फिल्म सेट की वस्तुओं को सकलेशपुर के जंगल में फेंकने’ के लिए 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उन पर ‘विस्फोटक विस्फोट और पेड़ों को काटने’ का भी आरोप लगाया गया था। फिल्म के लिए बनाया गया एक विशाल सेट भी कथित तौर पर हवा और बारिश के कारण नष्ट हो गया था।
