VIDEO: रणबीर कपूर ने गुस्से में झल्लाकर पैपराजी को दिया धक्का, आलिया और फैमिली को भीड़ से बचाते आए नजर

Ranbir Kapoor pulls paparazzi angrily away from his car after party with Alia Bhatt and family
X
रणबीर कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है।
Ranbir Kapoor Pushes Paparazzi: अपनी सास सोनी राजदान के बर्थडे डिनर के लिए अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैमिली संग स्पॉट हुए थे जहां एक्टर पैपराजी पर भड़क गए। रणबीर ने हाथ पकड़कर पैप को धक्का दे दिया।

Ranbir Kapoor Pushes Paparazzi: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शुक्रवार को अपनी पूरी फैमिली के साथ मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए। खास मोमेंट था आलिया की मां व अभिनेत्री सोनी राजदान का बर्थडे। इस मौके पर आलिया की फैमिली और रणबीर अपनी मां नीतू के साथ डिनर करने पहुंचे थे।

तभी रेस्टोरेंट से बाहर आते ही रणबीर पैपराजी पर गुस्से में भड़क गए और एक पैप को धक्का देकर उसे गुस्स में 'ये क्या कर रहे हो' कहते सुनाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद एक्टर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

सोनी राजदान के बर्थडे डिनर पर हुए स्पॉट
रणबीर कपूर बीती रात अपनी सास और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदन के बर्थडे के लिए डिनर पर गए थे। डिनर से लौटते हुए जहां आलिया भट्ट आसपास मौजूद अपने फैंस से मुस्कुराकर मिलीं, तो वहीं रणबीर कपूर लोगों से परेशान होकर झल्ला गए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर वाइफ आलिया के साथ अपनी कार की तरफ लेकर आते हैं और जैसे ही आलिया कार में बैठती हैं, तभी कार के पास में खड़े एक पैपराजी को गुस्से में हाथ पकड़कर रणबीर उसे दूसरी तरफ कर देते हैं।

इसके अलावा रणबीर अपनी मां नीतू और अन्य फैमिली मेंमबर्स को भी संभालते हुए उनकी कार तक ड्रॉप करते दिखे। उनका केयरिंग नेचर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन एक्टर का पैप्स के साथ बिहेवियर नेटिजियंस को रास नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं।

सोनी राजदान के बर्थडे डिनर पर आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, शाहीन, महेश भट्ट, सोनी की बहन टीना राजदान, रणबीर अपनी मां नीतू कपूर के साथ स्पॉट हुए।

वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर को आगामी फिल्म रामायण में देखा जाएगा जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसे दंगल बनाने वाले नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं आलिया को हाल ही में जिगरा में देखा गया था। जिगरा बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story