Animal Deleted Scene: 'एनिमल' से डिलीट हुआ था रणबीर कपूर का ये सीन, क्या आपने देखा?

Animal Deleted Scene viral video
X
Animal Deleted Scene
साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल का एक डिलीटेड सीन इस समय इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस सीन में रणबीर कपूर का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

Animal Deleted Scene Video: साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसका निर्देशन 'कबीर सिंह' बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया था। दर्शकों के बीच इस फिल्म का इतना क्रेज बढ़ गया था कि सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ इस फिल्म के चर्चे रहे थे।

फिल्म से हटाए गए थे कई सीन
हालांकि जितना दर्शकों ने इस फिल्म को पसंद किया उतनी ही ज्यादा इसकी आलोचना भी हुई। फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन और डायलॉग्स पर आपत्ति जताई गई, तो वहीं इसे महिला विरोधी बताया गया। हालांकि इन सबके बीच लीड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने रफ-टफ लुक और गैंगस्टर अंदाज से खूब वाह-वाही लूटी। इस फिल्म को रिलीज हुए 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी इसकी चर्चाएं कम नहीं हैं। एक बार फिर 'एनिमल' की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। इसकी वजह है फिल्म का एक डिलीटेड सीन, जिसे मेकर्स ने हटा दिया था।

डिलीटेड सीन का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर 'एनिमल' की एक सीक्वेंस सीन की क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर नशे की हुलत में प्लेन के कॉकपिट की ओर बढ़ रहे हैं और पायलट से वहां से जाने को कह रहे हैं। सीन में उनकी गैंग के दोस्त नजर आ रहे हैं।

ये सीन क्लाइमैक्स का नजर आ रहा है जिसमें वह अपने भाई बॉबी देओल को मारकर वापस अपने वतन लौट रहे हैं। क्लप में रणबीर कपूर खून से लथपथ हालत में शराब का ग्लास भर रहे हैं, फिर कॉकपिट पर जाकर नशे में प्लेन उड़ाते हैं। इसके पीछे पापा मेरी जां... गाने का बीजी म्यूजिक चल रहा है।

फैंस ने की ये डिमांड
जैसे ही ये सीन सोशल मीडिया पर सामने आया है तब से ही फैंस काफी इस डिलीटेड सीन की डिमांड करने लगे। ये क्लिप इंस्टाग्राम, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि डायरेक्टर को ये सीन फिल्म में रखना चाहिए था। कुछ ने कहा कि इस सीन को कट करने के लिए डायरेक्टर संदीप वांगा को माफ नहीं किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story