Mr and Mrs Mahi Trailer Released: 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, राजकुमार के सपनों को पूरा करती दिखेंगी एक्ट्रेस

Mr and Mrs Mahi Trailer Released
X
'मिस्टर एंड मिसेज माही' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाए राजकुमार-जाह्नवी कपूर
Mr and Mrs Mahi Trailer Released: इन दिनों एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म  'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है।

Mr and Mrs Mahi Trailer Released: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी बार दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली हैं। इसी बीच फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है और अब फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर की कहानी
दरअसल, सामने आए इस फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं, कि ट्रेलर की शुरुआत जान्हवी कपूर और राजकुमार राव के लव स्टोरी से होती हैं। वहीं फिल्म में दोनों की लव स्टोरी से शादी तक का सफर दिखाया है। फिल्म में जान्हवी कपूर डॉक्टर हैं और मिस्टर माही यानी राजकुमार एक शॉप चलाता है और वह क्रिकेट से जुड़े सामान बेचता है। हलांकि, माही का सपना है कि वह एक दिन क्रिकेटर बनेगा। लेकिन उसके पिता इसके सख्त खिलाफ होते है। मिस्टर माही को एक बार खुद को साबित करने का मौका मिलता है, लेकिन वह हार जाता है।

वहीं राजकुमार की तरह जाह्नवी को भी क्रिकेट में दिलचस्पी होती है, लेकिन वह भी अपने पिता के चलते डॉक्टर बन जाती है। जब राजकुमार को उसके टैलेंट के बारे में पता चलता है, तो वह उसे क्रिकेटर बनाने के लिए राजी करता है। हलांकि, एक्ट्रेस को ये एहसास हो जाता है कि राजकुमार सिर्फ खुद को साबित करने के लिए उसे क्रिकेटर बना रहा है। उसमें कॉन्फिडेंस की कमी होती है कि वह नेशनल लेवल पर खेल पाएगी या नहीं।

फिल्म के स्टार कास्ट
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर दोनों 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। हलांकि, फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों की जोड़ी साल 2021 में आई हॉरर फिल्म 'रूही' में देखी गई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story