Watch: कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रीति जिंटा ने बिखेरा जलवा, शिमरी ड्रेस पहने दिखाईं अदाएं

Watch
X
कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रीति जिंटा ने बिखेरा जलवा, शिमरी ड्रेस पहने दिखाईं अदाएं
इन दिनों फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का धूम मचा हुआ है। जहां बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं। वहीं अब डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने भी पहली बार रेड कार्पेट पर वॉक किया।

Preity Zinta: फ्रांस में इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का धूम मचा हुआ है। जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक तमाम सेलेब्स हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने टूटे हाथ के बावजूद रेड कार्पेट पर वॉक किया। तो वहीं, कियारा आडवाणी, उर्वशी रौतेला, शोभिता धुलिपाला समेत कई एक्ट्रेस ने भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाकर सुर्खियां बटोरी हैं। इसके साथ ही पहली बार प्रीति जिंटा ने भी अपना जलवा बरकार रखा है। जिसका वीडियो सामने आया है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रीति जिंटा ने बिखेरा जलवा
दरअसल, प्रीति जिंटा ने एक्टर सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 से कमबैक कर रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने 17 साल बाद कदम रखा है। वहीं रेड कार्पेट पर अपना जलाव दिखाया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति जिंटा की लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस शिमरी पर्ल व्हाइट गाउन पहने पोज देते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को पर्ल इयररिंग्स और बालों को बन बनाकर कंप्लीट किया है। वहीं एक्ट्रेस नदी किनारे पोज देती बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इस अवार्ड को करेंगी पेश
आपको बता दें, प्रीति जिंटा कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सिनेमैटोग्राफर संतोष शिवान को Pierre Angenieux अवार्ड पेश करेंगी। वहीं एक्ट्रेस फिल्म लाहौर 1947 में भी वह सिनेमैटोग्राफर का काम करेंगी। इसके साथ ही प्रीति जिंटा अपनी फिल्म लाहौर 1947 की तैयारी भी कर रही हैं। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का निर्माता आमिर खान हैं। फिल्म गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल के कैरेक्टर को देखते हुए यह खास फिल्म लिखी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story