सुपरस्टार अजीत कुमार अस्पताल में भर्ती: पद्म भूषण लेकर लौटे एक्टर को भारी भीड़ ने घेरा; पैर में आई चोट

Ajith Kumar hospitalised in Chennai after suffering leg injury
X
अजीत कुमार को हाल ही में पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
Ajith Kumar hospitalised: साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार बुधवार को अस्पताल में भर्ती हुए। उनके पैर में मामूली चोट आई है। हाल ही में उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया है।

Ajith Kumar hospitalised: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजीत कुमार को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्टर के पैर में चोट लग गई जिसके बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उन्हें एडमिट किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अभिनेता पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद नई दिल्ली से चेन्नई लौटे थे जहां एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इसके चलते उनके पैर में चोट आ गई। बताया जा रहा है कि ये मामूली चोट है और वह फिजियोथेरेपिस्ट के पास गए हैं।

अजीत कुमार का हेल्थ अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता के करीबी सूत्रों ने कहा, "अजीत कुमार को चेन्नई एयरपोर्ट पर भारी भीड़ द्वारा घेर लिए जाने के कारण उनके पैर में मामूली चोट लग गई थी। इसलिए, उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए भर्ती होना पड़ा। अभिनेता को आज (बुधवार) शाम को छुट्टी मिलने की संभावना है। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।"

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जब अभिनेता दिल्ली से चेन्नई पहुंचे, तो भारी भीड़ उनके लौटने का इंतज़ार कर रही थी। भीड़ को संभालना बहुत मुश्किल था और अभिनेता को हवाई अड्डे पर भीड़ ने घेर लिया, जिससे उनके पैर में चोट लग गई।

ये भी पढ़ें- Padma Awards 2025: दिवंगत पंकज उधास को पद्म भूषण; जसपिंदर नरूला, अरिजीत समेत इन सेलेब्स को मिला पुरस्कार

बताते चलें, 28 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अभिनेता अजीत कुमार को कला क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर उनकी पत्नी शालिनी अजीत भी साथ नजर आई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story