'पूरा देश आपके साथ है': Operation Sindoor पर रजनीकांत ने भारतीय सेना को सराहा; साउथ सेलेब्स भी कायल

Operation Sindoor: फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की है। पहलगाम आतंकवादी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया और 24 मिसाइल दाग कर ध्वस्त कर दिया।
7 मई की सुबह हर भारतीय के लिए गर्व से भरी रही। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मी सितारों ने भी सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया दी है। रजनीकांत, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई अन्य हस्तियों ने इंडियन फोर्स को सलामी दी।
रजनीकांत ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा
सुपरस्टार ने रजनीकांत ने एक्स पर भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने स्ट्राइक के बाद लिखा, "लड़ाकू की लड़ाई शुरू हो गई है... जब तक मिशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई रोक नहीं है! पूरा देश आपके साथ है।"
The fighter's fight begins...
— Rajinikanth (@rajinikanth) May 7, 2025
No stopping until the mission is accomplished!
The entire NATION is with you. @PMOIndia @HMOIndia#OperationSindoor
JAI HIND 🇮🇳
अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, "न्याय मिले। जय हिंद #operationsindoor"
May justice be served . Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/LUOdzZM8Z5
— Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2025
इस बीच, तेलुगु स्टार महेश बाबू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि यह ऑपरेशन "ये एक क्रूर चेतावनी है कि न्याय यहां वर्दी पहनता है।"
A brutal reminder that justice wears a uniform here… This is the India we stand for…. Mera Bharat Mahan. Salute to our warriors! 🇮🇳 #OperationSindoor
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 7, 2025
अभिनेता प्रकाश राज ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को सरहाहा। उन्होंने एक्स पर भारती सरकार द्वारा साझा की गई प्रेस रिलीज की कटिंग शेयर की जिसमें ऑपरेशन की जानकारी दी गई है।
Saluting our Indian Armed Forces.. India will never tolerate terrorism.. 💪💪💪🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #JaiHind pic.twitter.com/yf8neoqDCU
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 7, 2025
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/GUyTShnx4H
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) May 7, 2025
वीरता जहाँ पर नहीं, पुण्य का क्षय है।
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) May 7, 2025
वीरता जहाँ पर नहीं, स्वार्थ की जय है।।
- Dinakar
दशकों तक सहनशीलता... सहनशीलता!
अत्यधिक सहन के बाद मौन बैठी संपूर्ण भारतवर्ष को "ऑपरेशन सिंदूर" के… pic.twitter.com/fDMsq638Pr
