Operation Sindoor पर अदनान सामी ने पाकिस्तान को धोया: फनी Memes से लिए मजे; कभी उसी देश से था नाता

Operation Sindoor: Adnan Sami Mocks Pakistan, shares funny Memes
X
सिंगर अदनान सामी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की।
सिंगर अदनान सामी ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। उन्होंने पाक के खिलाफ कई मजेदार पोस्ट किए जो अब वायरल हो रहे हैं। 7 मई को भारत ने पाक पर एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने धव्स्त कर दिए।

Operation Sindoor: भारत ने 7 मई को पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पहलगाम आतंकी हमले का प्रतिशोध लिया। देर रात 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें PoK और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। इस वक्त भारत का सीना गर्व से चौड़ा है और हर नागरिक भारतीय सेना की सराहना कर रहा है। इसी बीच सिंगर अदनान सामी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के ऑपरेशन की तारीफ की है।

अदनान सामी ने पाक के खिलाफ किए फनी पोस्ट
बताते चलें अदनान सामी कभी पाकिस्तान से ताल्लुक रखथे थे। भारत में शिफ्ट होने के बाद वो यहीं बस गए और उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई। ऐसे में वह देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने से पीछे नहीं हटते। वहीं बुधवार को भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अदनान सामी ने पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए एक के बाद एक फनी पोस्ट किए।

एक पोस्ट में उन्होंने फायर ब्लास्ट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- सिंदूर से तंदूर तक।

एक पोस्ट में उन्होंने शोले फिल्म का एक कॉमिक फोटो शेयर किया जिसमें 7 मई को भारत में होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में मजाक उड़ाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story