Met Gala 2025: मेट गाला से पहले न्यूयॉर्क पहुंचीं 'मॉम-टू-बी' कियारा आडवाणी, हुआ खास स्वागत

Mom-to-be Kiara Advani arrives in New York ahead of Met Gala 2025, receives warm welcome
X
मेट गाला से पहले न्यूयॉर्क पहुंचीं 'मॉम-टू-बी' कियारा आडवाणी।
Met Gala 2025: 'मॉम-टू-बी' कियारा आडवाणी मेट गाला डेब्यू से ठीक पहले कियारा न्यूयॉर्क सिटी पहुंच चुकी हैं, जहां उनका बेहद खास अंदाज में स्वागत किया गया।

Met Gala 2025: बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (kiaraali aadvani) इन दिनों हर तरफ छाई हुईं हैं। अपने पहले मेट गाला डेब्यू से ठीक पहले कियारा न्यूयॉर्क सिटी पहुंच चुकी हैं, जहां उनका बेहद खास अंदाज में स्वागत किया गया। 'मॉम-टू-बी' कियारा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके लिए सजाया गया होटल रूम, फूलों की सजावट, स्पेशल केक और मीठे ट्रीट्स दिख रहे हैं।

फैंस अब बेसब्री से उनके मेट गाला लुक का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, शाहरुख खान , आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसे तमाम सितारे मेट गाला 2025 में फैशन का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

एक्ट्रेस का खास अंदाज में हुआ स्वागत
फैशन की सबसे बड़ी शाम और सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई को होगा। इस इवेंट में शामिल होने के लिए 'मॉम-टू-बी' कियारा आडवाणी दो दिन पहले न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं। न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद एक्ट्रेस ने अपने welcome की एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें फैंस को एक्ट्रेस के मेट गाला लुक की पहली झलक भी देखने को मिली है।

undefined
kiaraali aadvani

कियारा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक टेबल पर गुलाबी गुलाबों की खूबसूरत सजावट, एक केक (जो कि एक काले गाउन में सजे मैनिक्विन जैसा दिखता है), और Met Gala का वेन्यू 'The Metropolitan Museum of Art' की एक प्यारी सी ड्राइंग नजर आ रही है। साथ ही कुछ मिठाइयां और स्वादिष्ट स्नैक्स भी रखे हुए हैं, जो उनके इस खास पल को और भी खास बना रहे हैं। बैकग्राउंड में न्यूयॉर्क के होटल की झलक नजर आ रही हैं। यह तस्वीर साफ जाहिर करती हैं कि एक्ट्रेस का न्यूयॉर्क में काफी उत्साह के साथ स्वागत किया गया है।

कियारा मेट गाला 2025 में किस डिजाइनर की ड्रेस पहनेंगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा अडवाणी मेट गाला 2025 में डिजाइनर गौरव गुप्ता के डिजाइन किए हुए आउटफिट को पहनेंगी। हालांकि उनका आउटफिट कैसे होगा वो क्या पहनेंगी ... यह सभी जानकारी उनका पूरा लुक सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story