Met Gala 2025: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का दिल छू लेने वाला अंदाज, फैशन में झलकी मां बनने की खुशी

Met Gala 2025: वैसे तो हमेशा से फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा और चर्चित मंच रहा है, लेकिन इस बार का मेट गाला 2025 भारतीय फैंस के लिए और भी खास बन गया है। वजह थीं हमारी अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, जिन्होंने इस ग्लैमरस इवेंट में अपना डेब्यू किया और फैशन के साथ-साथ दिल भी जीत लिया है।
बता दें, एक्ट्रेस कियारा ने रेड कार्पेट पर कदम रखा एक खूबसूरत ब्लैक गाउन में, जिसे डिजाइन किया था इंडियन फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने, लेकिन ये सिर्फ कोई आम गाउन नहीं था, इसके पीछे एक बेहद भावुक और पर्सनल स्टोरी जुड़ी थी। गाउन में मेटालिक ब्रेस्टप्लेट लगा हुआ था, जिससे एक सुनहरी डोरी के सहारे दिल का आकार बना एक छोटा सा प्लाक जुड़ा था। जो उनके अपकमिंग बेबी के लिए समर्पित था। ये सुनहरी डोरी गर्भनाल का प्रतीक थी, जो मां और बच्चे के अटूट रिश्ते को दर्शा रही थी।
मां बनने का सफर
अभिनेत्री कियारा आडवाणी का यह लुक सिर्फ स्टाइल नहीं था, बल्कि उनके मातृत्व के सफर का जश्न भी था। गौरव गुप्ता ने इस आउटफिट में अपनी सिग्नेचर डिज़ाइन के साथ इसे और भी खूबसूरत बना दिया था। गाउन के पीछे जुड़ी सफेद स्ट्रिप यानी व्हाइट ट्रेन ने लुक में ग्रेस और परफेक्ट बैलेंस ला दिया था, जो काफी खूबसूरत नजर आ रहा था।
इसे भी पढ़े: Met Gala 2025: प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी ने मेट गाला में पहली बार दिखाया बेबी बंप; खूबसूरत ड्रेस ने खींचा ध्यान
ब्लैक और गोल्डन ड्रेस स्टाइल
इस साल की मेटा गला थीम 'सुपरफाइन' थी। इस थीम का मकसद था, ब्लैक मेन्सवियर और टेलरिंग की कला को सम्मान देना, जिसमें पुराने और नए ब्लैक डिज़ाइनर्स की कारीगरी को जगह मिलती है। ड्रेस कोड था 'टेलर्रड फर यू', यानी ऐसा आउटफिट जो आपकी पर्सनल स्टोरी को दर्शाए। कियारा के लुक ने इस थीम को बखूबी दिखाया है। उनका आउटफिट एक फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ उनके जीवन के सबसे खूबसूरत फेज को लेकर भी नजर आया है।
कियारा ने इमोशनल और स्टाइलिश डेब्यू किया
कियारा ने बता दिया कि, फैशन सिर्फ कपड़ों का खेल नहीं, बल्कि जज्बातों और कहानियों का भी होता है। उनका यह इमोशनल स्टाइलिश डेब्यू लोगों के दिलों में बस गया। सोशल मीडिया पर कियारा के लुक की जमकर तारीफ हुई, लोग कह रहे थे कि उन्होंने फैशन में नारीत्व, मातृत्व और अपनी पर्सनल जर्नी को इतनी खूबसूरती से दिखाया कि, फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।
