Anupama Spoiler 22 Nov: 'गुजरात सुपरस्टार' की विनर बनेगी माही, प्रेम के सामने दर्द बयां करेगी राही, शो में आएगा ट्विस्ट

'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गुजरात सुपरस्टार का कॉम्पिटिशन माही जीत जाएगी और राही हार जाएगी। राही को लगेगा कि ये सब उसकी मां अनुपमा ने किया है। इसके बाद वह प्रेम के सामने अपना दर्द बयां करेगी।

Updated On 2024-11-22 10:51:00 IST
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler 22 Nov: टीवी सीरियल अनुपमा में लीप के बाद हर रोज एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। ऐसे में बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि राही को बचाने की वजह से अनुपमा को चोट लग जाती है। लेकिन इसके बावजूद भी अनुपमा दर्द में अपने बच्चों को सर्पोट करने के लिए गुजरात सुपरस्टार कॉम्पिटिशन में जाती है। 

अनुपमा की हालत देख हैरान होगा प्रेम 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि राही और अनुपमा के बीच सब कुछ ठीक करने के लिए प्रेम कॉम्पिटिशन से आउट हो जाएगा। इसके बाद जब प्रेम मन ही मन सोच रहा होगा कि मुझे पैसों की काफी जरूरत थी। तभी वह लड़खड़ाते हुए अनुपमा को देख लेगा और उसे इस हालत में देखकर हैरान हो जाएगा। फिर भागकर वह अनुपमा के पास जाएगा। उसे संभालेगा और फिर अंदर लेकर जाएगा। वहीं अनुपमा को देखकर शाह परिवार उल्टा सीधा बोलेने लगेगा। 
 

डांस करते-करते स्टेज पर गिरेगी राही 
इसके साथ ही शो में आप देखेंगे कि माही और राही एक साथ स्टेज पर डांस करेंगे और दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्टर देंगे। लेकिन तभी राही के पैरों की घुंघरू खुल जाएगी और उसे काफी चोट लग जाएगी। जिसकी वजह से वह स्टेज पर गिर जाएगी। तब अनुपमा भागकर उसके पास जाएगी और गले लगा लेगी। 

ये भी पढ़े-  दर्द में भी खुद को हिम्मत देने की कोशिश करेगी अनुपमा, राही और माही में होगी जबरदस्त टक्क

माही जीतेगी गुजरात सुपरस्टा कॉम्पिटिशन 
टीवी सीरियल में आप आगे देखेंगे कि माही ये कॉम्पिटिशन जीत जाएगी और राही हार जाएगी। लेकिन राही को लगता है कि उसकी घुंघरू से छेड़छाड़ अनुपमा ने किया है। बल्कि ये सारा कांड ईशा और पाखी मिलकर करते हैं। ताकि वो कॉम्पिटिशन हार जाए और माही जीत जाए। इसके बाद राही बेसुध होकर सड़क पर चलेगी। तभी प्रेम आकर उसे बचा लेगा और तब राही अपना सारा गुस्सा प्रेम पर निकालेगी। साथ ही उसके सामने अपना दर्द बयां करेगी। 

Similar News

200 डांसर, महंगा सेट... 3 करोड़ में बना 'बोले चूड़ियां': गाना बनाने में ही खर्च हो गया K3G का पूरा बजट; जानिए दिलचस्प किस्सा

'बॉर्डर 2' के इवेंट में रो पड़े सुनील शेट्टी: बेटे अहान के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए भर आईं आंखे; देखें Video