Kiara Advani: कियारा आडवाणी का फेवरेट कपल कौन? एनिवर्सरी पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ किया खुलासा

Kiara Advani wishes her parents on anniversary
X
Kiara Advani
लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को पसंद करने वाले बहुत हैं, पर उन्हें कौनसा कपल पसंद है, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने कर दिया है।

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​बी-टाउन ​इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं। पब्लिक अपीरियंस से लेकर सोशल मीडिया इंटरैक्शन तक, फैंस कपल को बेहद पसंद करते हैं। कियारा-सिद्धार्थ को प्यार करने वाले तो बहुत हैं, पर क्या आप जानते हैं कि कियारा का सबसे फेवरेट कपल कौन हैं? अगर नहीं, तो इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने कर दिया है।

कियारा ने शेयर कीं तस्वीरें
दरअसल शेरशाह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने माता-पिता को अपना सबसे पसंदीदा कपल मानती है। 20 अगस्त को कियारा के पैरेंट्स यानी पिता जगदीप आडवाणी और मां जेनेवीव जाफरी अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपने पैरेंट्स को उनकी शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने माता-पिता के अपना फेवरेट कपल बताया है।

माता-पिता पर लुटाया प्यार
फोटो में कियारा के पैरेंट्स की यंग एज की तस्वीरें हैं। एक तस्वीर उनकी शादी समारोह की है। तो वहीं अन्य तस्वीरों में पूरी फैमिली के साथ कियारा एंजॉय करती दिख रही हैं। सबसे ज्यादा ध्यान वो तस्वीर खींच रही है जिसमें कियारा अपने हसबैंड सिद्धार्थ मल्होत्रा और पैरेंट्स के साथ प्लेन में ट्रैवल कर रही हैं और सभी मिलकर प्लेइंग कार्ड खेल रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में ढेर सारी प्यार भरी इमोजी के साथ लिखा- "मेरे पसंदीदा जोड़े को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।"

बता दें, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मुंबई की ही रहने वाली हैं। उनके पिता जगदीप आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं जो मुंबई में ही अपना कारोबार करते हैं। जगदीप आडवाणी की शादी जेनेवीज जाफरी से हुई थी जो मुस्लिम और आधी ब्रिटिश मूल की हैं। ये दोनों की लव मैरिज थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story