Kesari Chapter 2 Day 1 Collection: 'केसरी' की तुलना में पीछे रही अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2', पहले दिन इतनी की कमाई

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: akshay kumar, r madhavan, ananya panday film kesari 2
X
'केसरी 2' के पहले दिन का कलेक्शन
Kesari Chapter 2 Day 1 Collection: अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन।

Kesari Chapter 2 Day 1 Collection: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म शुक्रवार 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी है, जिसमें साल 1919 में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की अनसुनी कहानी को दिखाया गया है। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है, जिसमें 'केसरी' के मुकाबले फिल्म की रफ्तार काफी धीमी दिखाई दी। आइए देखते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की।

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हैरानी की बात यह है कि गुड फ्राइडे की छुट्टी के बावजूद फिल्म को बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाई, जिससे यह साफ है। बता दें कि फिल्म के लिए शुक्रवार को देशभर में 3,619 शो तय किए गए थे, लेकिन ऑक्यूपेंसी केवल 16.22% रही। सुबह के शो में 12.67%, दोपहर में 19.76% और शाम के शो में करीब 17.40% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

'केसरी' से तुलना में पिछड़ गई 'केसरी 2'
2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ ने पहले ही दिन 21.06 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग की थी। 100 करोड़ के बजट में बनी 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 208.80 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों से बेहतर रही ओपनिंग
हालांकि ‘केसरी 2’ ने पहली ‘केसरी’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, लेकिन यह अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है। आइए देखते हैं अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों की ओपनिंग डे कमाई-

  • द डिप्लोमैट - 4.03 करोड़ रुपये
  • क्रेजी - 80 लाख रुपये
  • सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव - 40 लाख रुपये
  • मेरे हसबैंड की बीवी - 1.50 करोड़ रुपये
  • लवयापा - 75 लाख रुपये
  • बैडएस रवि कुमार - 3.52 करोड़ रुपये
  • देवा - 5.78 करोड़ रुपये
  • आजाद - 1.40 करोड़ रुपये
  • गेम चेंजर - 6.75 करोड़ रुपये
  • फतेह - 2.61 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें- kesari Chapter 2 First Review: 'केसरी 2' देख भावुक हुईं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, अक्षय-माधवन की तारीफ

'केसरी 2' कहानी
‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित है। यह कहानी रघु पालट और पुष्पा पालट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से प्रेरित है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर, आर माधवन नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे दिलरीत गील के किरदार में नजर आ रहे हैं।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story