VIDEO: 'हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई...' कार्तिक आर्यन ने खरीदी 6 करोड़ की लग्जरी कार, पेट डॉग के साथ पोज़ देकर जाहिर की खुशी

Kartik Aaryan Buys new Car
X
एक्टर कार्तिक आर्यन ने नई रेंज रोवर एसवी (SV) कार खरीदी है।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने कार कलेक्शन की लिस्ट में एक और लग्जूरियस कार शामिल कर ली है। उन्होंने चमचमाती नई रेंज रोवर कार खरीदी है। उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वह पांरपरिक रीति-रिवाज के साथ कार की पूजा करते जिख रहे हैं।

Kartik Aaryan Buys New Luxury Car: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के उभरते सितारें में से एक हैं। अबतक वह कई हिट फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

कार्तिक ने खरीदी नई कार
दरअसल कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन की लिस्ट में एक और लग्जूरियस कार शामिल कर ली है। जी हां, एक्टर ने एक बेहद कीमती चमचमाती रेंज रोवर कार खरीदी है। वह लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं और उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक नई रेंज रोवर एसवी (SV) लग्जूरियस एसयूवी कार एड कर ली है।

उन्होंने अपनी नई गाड़ी का स्वागत पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया है। सोशल मीडिया पर कार्तिक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह नई कार की पूजा करते, और नारियल फोड़ते दिख रहे हैं। कार पर फूल-माला लगी दिख रही है। इस बीच एक्टर के साथ उनके मम्मी-पापा और उनका पेट डॉग कटोरी भी नजर आ रहा है।

कटोरी के साथ शेयर की क्यूट तस्वीर
कार्तिक आर्यन ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई लग्जूरियस रेंज रोवर कार लेने की खुशखबरी शेयर करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह कार की डिग्गी में अपने पेट कटोरी के साथ लेटकर पोज़ देते दिख रहे हैं। फोटो काफी क्यूट लग रही है जिसे देख फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें नई कार के लिए ढेर सारी बधाईयां देते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है- 'हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई है'।

इतनी है कार की कीमत
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन के पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास BMW 5 सीरीज 520डी, मैकलेरन जीटी, मिनी कूपर एस, लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल और पोर्शे 718 बॉक्सस्टर समेत कई शानदार कारें हैं। वही उन्होंने अब रेंज रोवर एसयूवी कार भी इस लिस्ट में शामिल कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की मार्केट वैल्यू करीब 4.94 करोड़ से 6 करोड़ के बीच बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story