Reveals: अनुराग कश्यप संग तलाक के बाद कल्कि केकलां ने झेली मुसीबतें, रहने को नहीं मिली छत, दर-दर भटकीं

Kalki Koechlin
X
कल्कि केकलां और अनुराग कश्यप ने साल 2011 में शादी की थी।
Kalki Koechlin: एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने खुलासा किया है कि तलाक के बाद उन्हें मुंबई में रहने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। कोई उन्हें घर नहीं देना चाहता था। कल्कि ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से 2015 में तलाक लिया था।

Kalki Koechlin Anurag Kashyap Divorce: 'ये जवानी है दिवानी', 'गली बॉय', जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी आइकॉनिक फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने हाल ही में अपनी टूटी शादी पर बात की है। कल्कि ने मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप संग शादी के 4 साल बाद 2015 में तलाक ले लिया था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि तलाक के बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

कल्कि ने घर के लिए किया स्ट्रगल
उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उन्हें मुंबई में रहने के लिए घर नहीं मिला था और कोई उन्हें घर रेंट पर नहीं देता था। इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। आफ्टरहॉर्स विद ऑल अबाउट ईव के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, "अनुराग और मेरे तलाक के बाद, मेरी दो बड़ी फिल्में आईं। एक थी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और दूसरी ये जवानी है दीवानी। अपने करियर के लिए प्रोफेशनल तौर पर चीजें अच्छी चल रही थीं। लेकिन तभी मेरा तलाक हो गया।

कल्कि कोचलिन ने आगे बतया कि तलाक के बाद उन्हें मुंबई में रहने को घर नहीं मिला क्योंकि वह सिंगल महिला थीं। उन्होंने कहा, "कोई भी मुझे किराए पर घर नहीं देना चाहता था क्योंकि मैं सिंगल वुमन थी। मैं फेमस हूं, लोग मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन मुझे घर नहीं देना चाहते।

तलाक के बाद बेटी की मां बनीं कल्कि
बता दें, कल्कि केकलां और अनुराग कश्यप ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म देव डी (2008) के दौरान हुई जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से ही कल्कि ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2011 में शादी रचा ली थी। 2011 से 2015 तक उनकी शादी टिक पाई और चार साल बाद कपल ने तलाक ले लिया।

2019 में कल्कि ने अपने इज़राइली बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग संग प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था और फरवरी 2020 में वह एक बेटी की मां बनीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story