अनंत-राधिका के संगीत में अकेले पहुंचे हार्दिक पांड्या: खिलाड़ी की इन तस्वीरों से भी गायब रहीं नताशा, तलाक की खबरें कन्फर्म!

Hardik Pandya in Anant-Radhika Sangeet Ceremony
X
Hardik Pandya
नताशा स्टेनिकोविक और हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें कन्फर्म होती दिख रही हैं। बीते दिन अनंत और राधिका के संगीत समारोह में हार्दिक अकेल ही पहुंचे। उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में भी नताशा गायब रहीं।

Natasa-Hardik Divorce Rumours: 5 जुलाई की रात मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी होस्ट की गई थी। इस फंक्शन में तमाम हस्तियों ने शिरकत की। बॉलीवुड सेलेब्स, टीवी सितारों से लेकर क्रिकेट जगत की नामी हस्तियां इस जश्न में शामिल हुईं।

जहां एक ओर बॉलीवुड सेलेब्स अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए तो वहीं तमाम क्रिकेटर भी समारोह में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे।

अंबानी फैमिली के इवेंट में अकेले पहुंचे हार्दिक
इस दौरान क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एंट्री ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा। इस फंक्शन में जहां सेलेब्स अपने-अपने पार्टनर के साथ पहुंचे वहीं हार्दिक पांड्या ने अकेले ही एंट्री ली। उनके साथ वाइफ नताशा स्टेनकोविक नजर नहीं आईं। इन दिनों नताशा-हार्दिक की तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं। वहीं अंबानी फैमिली के इस इवेंट में नताशा नहीं देखी गईं जिसके बाद उनके तलाक की रूमर्स एक बार फिर हवा में हैं।

समारोह में हार्दिक अपने भाई-भाभी क्रुणाल पांड्या-पंखुड़ी के साथ पहुंचे थे। उनके साथ क्रिकेटर ईशान किशन भी मजर आए। लेकिन इस दौरान हार्दिक की वाइफ नताशा नहीं दिखीं। जिसके बाद उनके तलाक की खबरें कन्फर्म होती दिख रही हैं। लंबे समय से कपल ने एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की ना ही दोनों को एकसाथ देखा गया है।

हार्दिक ने बेटे के साथ किया सेलिब्रेशन
वहीं भारत के टी20 विश्वकप जीतने के बाद भी नताशा स्टेनकोविक ने हसबैंड हार्दिक के लिए कोई पोस्ट नहीं किया। शुक्रवार को हार्दिक पांड्या ने भारत लौटने के बाद अपने घर पर बेटे अगस्त्य के साथ वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाया। इस दौरान भी नताशा नहीं आईं। क्रिकेटर ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जिनमें नताशा गायब रहीं।

इससे साफ हो गया है कि कपल एक दूसरे से अलग रहे हैं। दोनों के बीच तलाक की रूमर्स सच होती दिख रही हैं। हालांकि अब तक हार्दिक या नताशा दोनों ने ही सेपरेशन की खबरों पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर नताशा आए दिन कुछ ऐसे पोस्ट कर रही हैं जिससे कयास लग रहे हैं कि वह अपने मुश्किल समय में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story