राणा दग्गुबाती, विजय, प्रकाश राज समेत 25 हस्तियों पर FIR दर्ज: अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप

FIR filed against Rana Daggubati, Vijay Deverakonda, prakash raj for promoting gambling apps
X
राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज समेत 25 हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज
तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा समेत 25 मशहूर हस्तियों और इन्फ्लूएंसर्स पर एफआईआर दर्ज की है। इनपर अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप लगा है।

FIR against Celebrities: तेलंगाना में साउथ सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मंचू लक्ष्मी समेत 25 मशहूर हस्तियों और इन्फ्लूएंसर्स के खिलाफ अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

इस मामले में 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र सरमा ने याचिका दायर की थी जिसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में इन सेलेब्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सरमा ने 19 मार्च 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने मशहूर हस्तियों और इन्फ्लूएंसर्स पर अवैध सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और सोशल मीडिया और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को उकसाया।

शिकायतकर्ता के आरोप
शिकायतकर्ता का दावा है कि 16 मार्च को कुछ लोगों से बातचीत के दौरान, उन्होंने पाया कि कई लोगों ने इन गैम्बलिंग ऐप्स में अपना पैसा निवेश किया, जिनका सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स ने बड़े पैमाने पर विज्ञापन किया था। इन सेलेब्रिटीज के द्वारा प्रमोट की जा रही सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश कर कई लोगों ने अपना पैसा गंवाया है। उन्होंने बताया कि वो खुद भी इसमें पैसा लगाने वाले थे, लेकिन उनके परिवार ने खतरे का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया।

पुलिस रिपोर्ट में कई मशहूर हस्तियों की लिस्ट दी गई है जिनपर अवैध सट्टेबाजी और गैम्बिलंग ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप है। इनमें राणा दग्गुबाती प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू, प्रणीता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागेला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिनी साउंडराजन जैसी कई अन्य सेलेब्स शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story