Drashti Dhami: टीवी स्टार दृष्टि धामी बनीं मां, 10 महीने गर्भ के बाद बेटी को दिया जन्म

Drashti Dhami Welcomes Baby Girl With Husband Niraj Khemka after 10 months pregnancy
X
दृष्टि धामी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं।
Drashti Dhami welcomes baby girl: टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। दृष्टि की ये डिलीवरी 10 महीने के गर्भ के बाद हुई है।

Drashti Dhami Welcomes Baby Girl: इस साल बी-टाउन से लेकर टीवी जगत तक कई कपल्स पैरेंट्स बने हैं। खास बात ये है कि इस साल कई स्टार्स के घर लक्ष्मी ने जन्म लिया। अब हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी भी मां बन गई हैं। उन्होंने 22 अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया। दृष्टि ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है।

सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
'मधुबाला', 'गीत' और 'दिल मिल गए' से जैसे टीवी शोज़ से घर-घर में पॉपुलर हुईं दृष्टि धामी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बेबी गर्ल के वेलकम की अनाउंसमेंट की है। इस मोशन वीडियो क्लिप में एक बेबी एलीफेंट की फोटो है और सर्कस थीम पर कैप्शन लिखा है- सीधे जन्नत से उतरकर हमारे दिल में आ गईं, एक पूरी नई जिंदगी, एक पूरी नई शुरुआत। 22.10.204 को वो आ गईं।

एक्ट्रेस दृष्टि धामी के मां बनने पर सेलेब्स से लेकर उनके चाहनेवाले उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। अभिनेत्री मौनी रॉय, सुरभि ज्योती, अनीता राज, करणवीर ग्रोवर, नकुल मेहता समेत कई स्टार्स ने उन्हें कैप्शन में विशेज़ दीं।

बता दें, दृष्टि धामी की 10 महीने प्रेग्नेंसी पीरियड के बाद बेबी डिलीवरी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि 41 हफ्ते हो गए, अभी तक बेबी नहीं आया, वाकई अब बेबी मुझे तंग कर रहा है। एक्ट्रेस ने 2015 में नीरज खेमका से शादी की थी और कपल शादी के 9 साल बाद पहली बार माता-पिता बने हैं।

दृष्टि धामी अपने मशहूर टीवी शो- एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, दिल मिल गए, सिलसिला बदलते रिश्तों का, प्यार की ये एक कहानी समेत अन्य सीरियल्स के लिए जानी जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story