Instagram Trending: कौन हैं माही श्रीवास्तव, जिनके गानों ने मचाई धूम? मिलियन क्लब में शामिल हुए 14 Song

Bhojpuri actress Mahi Srivastava 14 songs trending on Instagram
X
माही श्रीवास्तव के गाने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग हैं।
Instagram Trending: इंस्टाग्राम पर भोजपुरी गानों की धूम रहती है। क्रिएटर्स भोजपुरी गानों पर खूब रील बनाते हैं जो काफी वायरल रहते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के 14 गाने इस वक्त इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में हैं।

Instagram Trending Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के हालिया कई गाने इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाए हुए हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किए गए अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के 14 गाने मिलियन व्यूज के साथ मिलियन क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं। अभिनेत्री माही भी इन गानों में खूबसूरत दिख रही हैं और उनके अभिनय की तारीफ हो रही है।

म्यूजिक कंपनी से रिलीज गानों में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज सभी 14 गानों में माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है, जो इस समय इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में छाए हुए हैं। इन सभी गानों में माही श्रीवास्तव ने अलग-अलग सिंगर की आवाज पर अपनी अदाओं का जादू चलाया है।

इंस्टाग्राम पर छाए माही श्रीवास्तव के गाने
माही के इन ट्रेंडिंग गानों में 'काला साड़ी' जिसे सिंगर शिल्पी राज ने गाया है, 'पिया काला साड़ी' को सिंगर गोल्डी यादव ने, 'फस जाइब दोसरा से' को सिंगर शिवानी सिंह, 'ननदो हम त झार के चलब' को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। वहीं 'सइयां से जरूरत' को सिंगर कल्पना पाटोवारी, 'दिलवा में समा गईला' को प्रियंका सिंह, 'जान मारे हंस के तकलका' को खुशी कक्कड़, 'सवतिया प मरे लगला' को शिल्पी राज, 'टोना लागो ना' को प्रियंका सिंह ने आवाज दी है। ये गाने इंस्टाग्राम पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं।

इसके अलावा 'प्यार में जाओ या भाड़ में जाओ', 'डार्लिंग कहेले' और 'लाग जाला मरचा पिया', 'रसभरी' को प्रियंका सिंह ने गाया है, 'दूल्हा देहाती चाही' को शिल्पी राज ने गाया है। सभी सिंगरों ने इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग 14 गानों को अपनी मधुर आवाज से सजाया है।

एक साथ 14 गानों के इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में आने पर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जितने गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आए हैं, सब मिलियन क्लब में शामिल हुए हैं। साथ ही साथ ऑडियंस के बीच धूम मचा रहे हैं, जो कि इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से मेरा धन्यवाद देती हूं!" वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी और फिल्म प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार ने कहा "इंस्टाग्राम पर इन सभी गानों पर कई क्रिएटर रील बना रहे हैं, जिसे देखकर हमें खुशी हो रही है कि लोगों का रुझान भोजपुरी गानों की तरफ भी है। इससे हमें और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story