Prithviraj Sukumaran: 'सिर्फ एक लक्ष्य, बदला... प्रलय आने वाला है' बड़े मियां छोटे मियां के विलेन का खूंखार पोस्टर रिवील, एक्टर का खतरनाक लुक वायरल

Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में है। वहीं फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है। इसी बीच अब फिल्म के विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का खतरनाक अवतार भी सामने आ गया है। जिसके बाद अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विलेन का खूंखार पोस्टर आया सामने
दरअसल, फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब मेकर्स ने विलेन खुंखार पोस्टर रिलीज कर दिया है और इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया है। जिसका लुक आज सामने आ गया है। वहीं लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई शॉक्ड हो जाएगा। हलांकि, पृथ्वीराज सुकुमारन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि 'प्रलय आने वाला है।' विलेन के रोल में एक्टर मुखौटा पहने नजर आ रहे है। इसके साथ रिवील किए गए लुक में पृथ्वीराज
ब्लैक कलर के ओवरकोट और हाथ में गन लिए दिखाई दे रहे है।
फिल्म के स्टार कास्ट
'बड़े मियां छोटे मियां' के स्टार कास्ट की बात करें, तो इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिंहा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और उन्होंने ही लिखा है। इसके अलावा इस फिल्म को दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं फिल्म ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल 2024 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
