Arbaaz-Sshura: अरबाज खान और शूरा की शादी को हुआ 1 साल, एक्टर ने पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर दी खास विश

Arbaaz Khan-Sshura Wedding Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान एक्स वाइफ मलाइका से तलाक के बाद अपनी दूसरी शादी में बेहद खुशनुमा पल गुजार रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद उनके सोशल मीडिया से ये बयां होता है। साल 2023 के दिसंबर माह में एक्टर अरबाज खान ने बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरा निकाह किया था। अब उनकी शादी को एक साल पूरा हो गया है। अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर अरबाज ने वाइफ शूरा को खास अंदाज में विश किया।
शादी के बाद से ही अरबाज और शूरा को अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे पर कूब प्यार लुटाते हैं। वहीं शादी की पहली सालगिरह पर अरबाज ने अपनी वाइफ के नाम एक स्पेशल मैसेज दिया और साथ में दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। अरबाज ने इंस्टाग्राम पर शूर संग दजो फोटो शेयर करते हुए उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की विशेज देते हुए प्यार लुटाया है।
ये भी पढ़ें- 56 की उम्र में अरबाज़ खान ने की दूसरी शादी: मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह की तस्वीरें आईं सामने
एक्टर ने तस्वीरें के साथ कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी शूरा। आप हमारी लाइफ में जो खुशी, हंसी और बहार लेकर आई हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बस डेटिंग का एक साल और फिर शादी का एक साल और अब ऐसा लगता है जैसे कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। आपके बिना शर्त प्यार, सपोर्ट और केयर के लिए धन्यवाद। मैं सचमुच धन्य हूं तुम्हें पाकर।
अरबाज-शूरा ने 1 साल डेटिंग बाद की शादी
बता दें कि एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मशहूर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया था। उनकी शादी की सेरेमनी बहन अर्पिता खान के घर पर रखी गई थी जिसमें सलमान खान संग पूरा खान परिवार शामिल हुआ था। अरबाज और शूरा लगभग एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि ये रिलेशनशिप दुनिया के सामने कभी नहीं आया। 1 साल सीक्रेट डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली।
