विराट कोहली को इग्नोर कर चली गईं अनुष्का शर्मा!: यूजर्स लगा रहे अवनीत कौर पर इल्जाम, देखें Viral Video

Anushka Sharma-Virat Kohli: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर विराट ने गलती से सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक फोटो लाइक कर दी थी, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी। इसके चलते फैंस के चीकू भैया इंटरनेट पर छा गए थे। वहीं अब कुछ दिनों बाद विराट और अनुष्का शर्मा को डिनर डेट पर देखा गया, जहां अनुष्का द्वारा विराट को इग्नोर करते देखा गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट और अनुष्का अपनी कार से उतरकर एक रेस्टोरेंट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मंगलवार को बेंगलुरु का बताया जा रहा है। विराट की इंस्टाग्राम एक्टिविटी को लेकर मचे बवाल के बाद यह उनकी पहला पब्लिक अपीरियंस रहा।
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seen At Lupa Restaurant In MG Road, Bengaluru.🤍
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) May 6, 2025
.
.
.#Virushka #RCB #IPL25 @imVkohli pic.twitter.com/8e7XcmesUO
वीडियो में विराट गाड़ी से उतरते हुए और अनुष्का की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अनुष्का इसके बजाय कार के दरवाजे का सहारा लेते हुए उतरती हैं। इसके बाद कपल एक रेस्टोरेंट की ओर चलता है, जहां अनुष्का, विराट से आगे बढ़ती हुई अंदर चली जाती हैं।
लुक की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने बेज कलर का जंपसूट पहना था वहीं विराट को वाइट लूज टी-शर्ट और ट्राउजर में कैजुअल आउटफिट में देखा गया।
ये भी पढ़ें- Who is Avneet Kaur: कौन हैं अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक करने पर विराट कोहली हुए ट्रोल, देनी पड़ गई सफाई
ये वीडियो Reddit काफी वायरल हुआ है। इसी बीच फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई। कई यूजर्स अवनीत कौर वाले इंसीडेंट को याद करते हुए कह रहे हैं कि अनुष्का शर्मा विराट से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने उनकी फोटो लाइक की थी। एक यूजर ने लिखा- 'टिपिकल हसबैंड-वाइफ का रिश्ता'। एक यूजर ने लिखा- 'अवनीत कौर कांड के बाद भाभी गुस्सा हैं।' एक ने लिखा- 'अब भाभी इंस्टा एल्गोरिदम समझाएंगी चीकू को।' वहीं कई लोगों ने चुटकी ली।
विराट कोहली ने अवनीत कौर की फोटो लाइक की
विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक्सपेलेनेशन दिया था जिसमें उन्होंने उस वाकये को क्लीयर किया जिसमें उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर के फैन पेज की एक पोस्ट को लाइक किया गया। कोहली ने बाद में उस तस्वीर को 'अनलाइक' कर दिया, लेकिन यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। अफवाहों पर विराम लगाने के लिए विराट ने तुरंत अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्लैरिफिकेशन नोट शेयर करते हुए बताया कि ये उनके इंस्टा एल्गोरिदम की वजह से हुआ था।
