Amy Jackson: दूसरी बार मां बनने वाली हैं एमी जैक्सन, शादी के दो महीने बाद बेबी बंप की तस्वीरें कीं शेयर

Amy Jackson announces pregnancy with Ed Westwick after two months of wedding
X
एमी जैक्सन कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Amy Jackson: बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं विदेशी मॉडल-एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने हाल ही में बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी की थी जिसके 2 महीने बाद प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।

Amy Jackson Pregnancy: 'सिंह इज़ ब्लिंग', 'एक दीवाना था', 'रोबोट 2.0' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं विदेशी मॉडल-एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी रचाई थी। वहीं शादी के लगभग 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने बेबी बंप की झलक दिखाई है। एमी जैक्सन इस शादी से दूसरी बार मां बनने जा रही हैं।

एमी ने बेबी बंप वाली तस्वीरें कीं शेयर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। हसबैंड एड वेस्टविक ने भी एमी को बाहों में भरकरप अपने आने वाले बेबी के लिए प्यार का इजहार किया है। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में सफेद रंग के लॉन्ग गाउन में नजर आ रही हैं वहीं एड वाइट टीशर्ट-ब्लैक पैंट में हैं।

एमी जैक्सन ने बेबी बंप के साथ खूबसूरत पोज दिए हैं। आपको बता दें, एमी जैक्सन ने 25 अगस्त 2024 को इटली में बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी की थी जिसके 2 महीने बाद कपल ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। वहीं एमी पहले से ही एक 5 साल के बेटे एंड्रियास की मां हैं। एमी ने 2019 में एंड्रियास को दिया था जो उनके एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ से है।

हाल ही में एमी जैक्सन ने एड संग शादी रचाई है जो हॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। वह इंग्लैंड के रहने वाले हैं। वहीं एमी जैक्सन एक ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस मॉडल हैं, जिन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषीय फिल्मों में काम किया है। इसमें उनकी आई, एक दीवाना था और सिंह इज ब्लिंग फेमस फिल्में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story