हाथों में हाथ डाले दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या: अमिताभ बच्चन के साथ बहू ने मारी गपशप; आराध्या के स्कूल फंक्शन का Video

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan
X
आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में साथ दिखे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय।
Aishwarya- Abhishek: आखिरकार लंबे समय बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को एक-साथ देखा गया। आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में बेटी को चीयरअप करने बच्चन फैमिली साथ दिखी।

Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan seen together: रूमर्स पर लग चुका है ब्रेक! जी हां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरों पर अब फाइनली ब्रेक लग चुका है। आखिरकार लंबे समय बाद ऐश और अभिषेक को एक-साथ हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया। अवसर था उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन का। ऐश-अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन भी अपनी पोती को चीयरअप करने शामिल हुए थे।

आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ पहुंचे ऐश-अभिषेक
बीते दिन मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल का एनुअल फंक्शन प्रोग्राम था जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बच्चों ने परफॉर्म किया था, जो उस स्कूल में पढ़ते हैं। इस दौरान आराध्या बच्चन एक ड्रामा-एक्टर में भाग लेती नजर आईं, जिन्हें चीयर करने के लिए उनके माता-पिता- ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन व दादा अमिताभ बच्चन शामिल हुए। इस दौरान ऐश-अभिषेक का बॉन्ड देख हर किसी का दिल थम गया।

तलाक की रूमर्स और अनबन की खबरों के बीच अभिषेक-ऐश को एक साथ देख फाइनली ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है। दोनों को स्कूल फंक्शन में अपनी बेटी के साथ देखा गया। अभिषेक एक जेंटलमैन की तरह अपनी पत्नी ऐश का खायाल रखते दिखे।

तो वहीं अमिताभ बच्चन के साथ बहू ऐश्वर्या राय ने खूब गपशप मारी। काफी अरसे बाद बच्चन परिवार के तीनों सदस्यों को एक साथ देखकर नेटिजियंस खुश हो गए हैं। इस इवेंट के कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं जिसमें ऐश-अभिषेक और अमिताभ का खूबसूरत बॉन्ड देखा जा सकता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story