Aamir Ali: एक्टर आमिर अली टेलीविजन के जाने-माने स्टार हैं। कॉमेडी सीरियल्स से लेकर डेली सोप तक, आमिर ने कई किरदार निभाए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बचपन का एक शॉकिंग एक्सपीरियंस का खुलासा करते हुए बताया है कि 14 साल की उम्र में ट्रेन में यात्रा करते समय उनका यौन उत्पीड़न किया गया था। उन्होंने कहा कि यह अनुभव इतना दर्दनाक था कि उन्होंने अपनी यात्रा की आदतों को हमेशा के लिए बदल दिया था।
14 की उम्र में यौन उत्पीड़न की घटना
आमिर ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपने जीवन के दर्दनाक अनुभव को याद करते हुए कहा- "जब मैं छोटा था और पहली बार मैंने ट्रेन में सफर किया था... मैंने ट्रेन में यात्रा करना बंद कर दिया था क्योंकि मुझे गलत तरीके से छुआ गया था। तब मैं सिर्फ 14 साल का था। मैंने अपना बैग अपनी पीछे की ओर रख लिया। फिर एक दिन किसी ने मेरे बैग से किताबें चुरा लीं और मैं सोचने लगा कि 'किताबें कौन चुराता है?'.. तब मैंने तय कर लिया कि मैं ट्रेन में यात्रा नहीं करूंगा।"
'मेरे गे दोस्तों के साथ सो सकता हूं...'
आमिर ने आगे बताया कि उनके कुछ गे दोस्तों ने अपनी यौन प्रवृत्ति के बारे में उन्हें बताया था। उन्होंने कहा, "मेरे कुछ दोस्त थे जिन्होंने खुलकर कहा कि उनके मन में आदमियों के प्रति फीलिंग्स हैं... और मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे मेरे भाइयों की तरह हैं। मैं उनके साथ एक ही बिस्तर पर सो सकता हूं। जब उन्होंने खुलकर बताया, तो मुझे लगा कि सिर्फ कुछ बुरे अनुभवों के कारण मैं पूरी दुनिया को जज नहीं कर सकता।

आमिर अली के बारे में
आमिर अली 20 वर्षों से अधिक समय से टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक्टिंव हैं। 'कहानी घर घर की', 'वो रहने वाली महलों की' और 'क्या दिल में है' जैसे टीवी शो में आमिर ने लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा आमिर अली 'ये क्या हो रहा है?', 'आई हेट लव स्टोरीज़' और 'फराज़' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं। उन्होंने पूर्व पत्नी संजीदा शेख के साथ 2007 में डांस रियलिटी शो नच बलिए जीता था।
आमिर अली ने कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख से शादी की थी। 2020 में, उनकी शादी में खटास आने की खबरें सुर्खियों में रहीं। कुछ महीनों तक वे अलग-अलग रहे। 2021 में शादी के नौ साल बाद उनका तलाक हो गया। कपल का सेरोगेसी के जरिए एक बच्चा भी है। वहीं इन दिनों खबरे हैं कि आमिर मिस्ट्री गर्ल अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं।