Mr Bachchan OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई 'मिस्टर बच्चन', यहां देखें रवि तेजा की धांसू फिल्म!

Mr. Bachchan ott release
X
Mr. Bachchan OTT release
तमिल फिल्म मिस्टर बच्चन 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चल पाया था। लेकिन साउथ मूवीज़ पसंद करने वाले अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं।

Mr Bachchan OTT Release: तमिल सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्मों को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी रहती है। हालांकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'मिस्टर बच्चन' सिनेमाघरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चल पाया। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है।

कहां देखें फिल्म
रवि तेजा स्टारर फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में भाग्यश्री बोरशे, सुभलेखा सुधाकर, जगपति बाबू, सत्या, सचिन खेडेकर समेत अन्य कलाकारों ने काम किया है। पिछले कुछ दिनों से मूवी के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आ रही थीं जिसपर अब फाइनली मुहर लग गई है। मिस्टर बच्चन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। 12 सितंबर से आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। ये फिलहाल तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

नेटफ्लिक्स ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। फिलहाल ये फिल्म हिंदी वर्जन में रिलीज होगी या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आप इसे देखने से चूक गए हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख डालिए।

आपको बता दें, रवि तेजा की मिस्टर बच्चन हिंदी फिल्म रेड का तेलुगु रीमेक है, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story