Celebrity New Year Party Look: दीपिका से लेकर कियारा तक का लुक देखिए, पार्टी में लगा देंगी चार चांद

न्यू ईयर पार्टी सेलेब्रिटी लुक (Image: celebrity instragram)
Celebrity New Year Party Look: 31 दिसंबर की रात हर कोई नए साल के जश्न में डूबा हुआ नजर आता है। इस बीच एक सवाल ज़हन में आता है कि, पार्टी में क्या पहनकर जाएं, जिससे हम सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएं। अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टी में आपकी एंट्री होते ही सबकी नजरें आप पर टिक जाएं, तो इस बार सेलेब्रिटी फैशन से बेहतर इंस्पिरेशन कुछ नहीं हो सकता।
दीपिका पादुकोण का रेड गाउन

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में रॉयल लुक चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण का रेड गाउन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस तरह के गाउन में आपको ठंड भी नहीं लगने वाली है। इसे आप कम ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं। हाई हील्स और खुले बाल आपको और भी ज्यादा सुंदर दिखाएंगे। यह आउटफिट उन लड़कियों के लिए बेस्ट है, जो न्यू ईयर पार्टी में ठंड से बचना चाहती हैं, और स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं।
कियारा आडवाणी की मैक्सी ड्रेस

अगर आप गाउन की जगह मैक्सी ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, तो कियारा आडवाणी का ग्रीन मैक्सी ड्रेस लुक जरूर ट्राई करें। कियारा की यह मैक्सी ड्रेस आपको कंफर्टेबल फील कराएगी, और पार्टी में खूबसूरत भी लगेगी। इस लुक के साथ बालों को कर्ल कर सकती हैं। यह आउटफिट उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो कम्फर्ट के साथ स्टाइल चाहती हैं।
आलिया भट्ट की ब्लैक साड़ी

अगर आप न्यू ईयर पार्टी में ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की ब्लैक साड़ी, और गोल्डन ब्लाउज वाला लुक एक बेहतरीन विकल्प है। आलिया की तरह आप भी इस साड़ी के साथ सुंदर मेकअप, और बालों का बन या ओपन हेयर स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल रहते हुए भी पार्टी में ग्लैमर लाना चाहती हैं।
न्यू ईयर पार्टी के लिए फैशन टिप्स
- सर्दियों को ध्यान में रखते हुए फैब्रिक का चुनाव करें।
- कंफर्ट और स्टाइल दोनों पर ध्यान दें।
- फुटवियर ऐसा हो, जिसमें आप आसानी से डांस कर सकें।
न्यू ईयर पार्टी के लिए दीपिका पादुकोण का रेड गाउन, कियारा आडवाणी की ग्रीन मैक्सी ड्रेस और आलिया भट्ट की ब्लैक साड़ी, ये तीनों लुक अलग-अलग स्टाइल पसंद करने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं। इस बार न्यू ईयर पार्टी में इन सेलेब्स के स्टाइल को अपनाएं और पार्टी में चार चांद लगा दें।
