Tu Pyaasa Hai Song: नेहा कक्कड़ के नए गाने 'तू प्यासा है, मैं पानी सनम' ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘तू प्यासा है’ रिलीज
X

नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘तू प्यासा है’ रिलीज

नेहा कक्कड़ और डीनो मोरियो का नया गाना ‘तू प्यासा है’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। गाने में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री और विज़ुअल्स से इंटरनेट हिल गया है।

Tu Pyaasa Hai Song Out: इन दिनों नए गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग बन जाते हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘तू प्यासा है’ रिलीज हो गया है जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गाने में नेहा के साथ डीनो मोरिया नजर आ रहे हैं जिनकी केमेस्ट्री सिजलिंग लग रही है।

टोनी कक्कड़ ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया है। म्यूजिक वीडियो में इस गाने की कैची ट्यून, दमदार विज़ुअल्स और रोमांटिक केमिस्ट्री ने लाइमलाइट लूट ली है।

नेहा-डीनो मोरिया की हॉट केमेस्ट्री

नेहा कक्कड़ की आवाज में गाना ‘तू प्यासा है’ 5 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ। इस पेप्पी पार्टी सॉन्ग को टोनी कक्कड़ ने प्रोड्यूस किया है और आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है। गाने में डीनो और नेहा की शानदार डांस केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस को नेहा कक्कड़ और डीनो मोरिया की सिजलिंग केमेस्ट्री काफी पसंद आई है। एक यूज़र ने लिखा, “क्या कमबैक है! नेहा की रॉ वॉइस + टोनी के बोल + डीनो की पर्सनालिटी = ब्लॉकबस्टर एनर्जी।” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “ऐसे कमबैक के लिए बस एक शब्द…लेजेंडरी।”

एक और यूज़र ने लिखा, “‘तू प्यासा है मैं पानी सनम’ जैसे बोल >>> शुद्ध कविता है। टोनी कक्कड़ इस म्यूजिक के लिए सलामी के हकदार हैं।”

डीनो मोरियो की एल्बम सॉन्ग्स में वापसी

डीनो मोरियो ने इस गाने के जरिए में म्यूजिक दुनिया में शानदार वापसी की है। ‘राज़’, ‘गुनाह’, ‘अक्सर’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘एजेंट’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग से पहले वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं। उके कमबैक से फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story