नीरू बाजवा ने 'सरदार जी 3' के ट्रेलर-गाने हटाए: हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

Neeru Bajwa unfollows Hania Aamir on Instagram, deletes Sardaar Ji 3 trailer
X

'सरदार जी 3' में नीरू बाजवा मुख्य भूमिका में हैं।

पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद के बीच, नीरू बाजवा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और फिल्म का ट्रेलर अपने पेज से हटा लिया है।

Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग से देश में बवाल मच गया है। इसी बीच फिल्म की मुख्य अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से को-स्टार हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया है। साथ ही, फिल्म के प्रमोशनल ट्रेलर और गाने भी अपने पेज से हटा दिए हैं। यह कदम फिल्म के विदेशों में रिलीज से ठीक एक दिन पहले उठाया गया है।

नीरू बाजवा ने दूरी बनाई
नीरू बाजवा पहले भी कई फिल्मों में दिलजीत दोसांझ के साथ काम कर चुकी हैं। वह सरदार जी 3 में भी अहम भूमिका में हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही नीरू ने हानिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। ट्रेलर रिलीज के समय वे हानिया को फॉलो करती थीं। अब उनकी इंस्टाग्राम टाइमलाइन से सरदार जी 3 के सभी गाने और ट्रेलर भी गायब हैं। नीरू की आखिरी पोस्ट उनकी आने वाली हिंदी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में है, जिसमें वह अजय देवगन के साथ नजर आएंगी।

सरदार जी 3 को लेकर विवाद
सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस फैसले को कई लोगों ने गलत बताया है। फिल्म के निर्माता और दिलजीत ने कास्टिंग का बचाव किया है कि यह तब हुआ था जब दोनों देशों के बीच हालात ठीक थे। बावजूद इसके, आलोचकों ने दिलजीत की निष्ठा पर सवाल उठाए हैं। कई सिनेमाई संगठनों ने दिलजीत पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, यहां तक कि कुछ ने प्रधानमंत्री मोदी से उनकी नागरिकता रद्द करने और सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने की भी अपील की है।

फिल्म के बारे में
सरदार जी 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और यह पंजाबी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसे अमर हंदल ने निर्देशित किया है। यह फिल्म सरदार जी फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसमें पहले दोनों भागों में भी दिलजीत और नीरू मुख्य भूमिका में थे। विवाद के कारण यह फिल्म केवल विदेशों में रिलीज हुई है और भारत में रिलीज नहीं हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story