Neena Gupta: 66 साल की नीना गुप्ता ने ढाया कहर, बर्थडे पर 'गोल्डन ब्रा' पहन काटा केक, बोल्ड लुक से हुईं ट्रोल

Neena Gupta: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता एक बार फिर चर्चा में हैं, वजह उनका बोल्ड लुक है। दरअसल, 4 जून को नीना गुप्ता का 66वां जन्मदिन था। वहीं, बुधवार 5 जून को नीना गुप्ता अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो...इन डिनो' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस इवेंट में उनके साथ स्टारकास्ट आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर और निर्देशक अनुराग बसु मौजूद रहे।
इवेंट के दौरान नीना गुप्ता के पहनावे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने सफेद रंग का एक स्टाइलिश रण-काफ्तान पहना था, जिसमें हाउस ऑफ मसाबा के डिजाइन की गोल्डन ‘बिस्किट ब्रा’ डिटेल थी। यह लुक जहां कई लोगों को बेहद पसंद आया, वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
नीना गुप्ता की इस ड्रेस को लेकर कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें अपनी उम्र के अनुसार कपड़े पहनने चाहिए। वहीं, किसी ने लिखा कि औरत को मर्यादा में रहना चाहिए, लेकिन यहां तो कुछ और ही दिख रहा है। एक अन्य व्यक्ति ने नीना गुप्ता की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि शर्म नहीं आ रही, इस उम्र में संस्कार भूल गए।
लेकिन इसके अलावा कुछ अन्य लोगों ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देते हुए नीना गुप्ता के लुक की खूब तारीफ की। किसी ने लिखा कि यह स्किन शो या अश्लीलता नहीं है, यह एक आत्मनिर्भर महिला की अपनी पसंद है। नीना जी को सलाम। तो किसी ने कहा कि इस उम्र में भी वह आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ जो चाहें पहन सकती हैं। यह समाज को दिखाने वाली मिसाल है कि उम्र फैशन की सीमा नहीं है।
फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में नजर आएंगी नीना
नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो...इन डिनो’ में नजर आएंगी, जो अनुराग बसु के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म अलग-अलग जोड़ों की कहानियों के माध्यम से रिश्तों की जटिल भावनाओं को दर्शाएगी। फिल्म में नीना के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें कि इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है और यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
काजल सोम
