कैंची धाम: नीम करोली बाबा और स्टीव जॉब्स का कनेक्शन, एक्टर मनोज जोशी का "Apple" पर बड़ा खुलासा

Kainchi Dham: प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं, जो कैंची धाम के संत नीम करोली बाबा पर आधारित है। उन्होंने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कीं। यह इंटरव्यू जल्द जारी किया जायेगा। फिलहाल अभी इसका एक प्रोमो जारी किया गया है।
मनोज जोशी ने बताया कि एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स का भी नीम करोली बाबा से गहरा रिश्ता था। उन्होंने कहा, “स्टीव जॉब्स बाबा नीम करोली के भक्त थे। जब वे कैंची धाम आए थे, बाबा ने उन्हें आशीर्वाद दिया और प्रसाद में एक सेव (Apple) दिया। कहा जाता है कि वही सेव आगे चलकर एप्पल कंपनी के लोगो की प्रेरणा बना।”
#WATCH | Award-winning actor Manoj Joshi talks about his upcoming web series on Neem Karoli Baba in an interview to ANI
— ANI (@ANI) October 28, 2025
The actor says, "Even Apple's Steve Jobs was a follower of Neem Karoli Baba..."
An excerpt from the interview with ANI. The full interview will be released… pic.twitter.com/bRCMvPMaqO
वेब सीरीज में दिखाया जाएगा उनका चमत्कार
अभिनेता ने यह भी बताया कि उनकी आने वाली वेब सीरीज में नीम करोली बाबा की शिक्षाओं और उनके चमत्कारों को दिखाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने सीरीज की रिलीज डेट और अन्य विवरणों को फिलहाल गोपनीय रखा है।
