नीलम कोठारी फ्लाइट में हुईं बेहोश!: डरावना खुलासा कर बोलीं- 'खाना खाते ही बीमार हो गई, क्रू ने कोई मदद नहीं की'

एक्ट्रेस नीलम कोठारी फ्लाइट में हुईं बेहोश, एयरलाइन्स पर गुस्सा जाहिर कर बताया भयानक अनुभव
X

Neelam Kothari (Photo- Instagram

अभिनेत्री नीलम कोठारी ने अपनी हालिया फ्लाइट यात्रा के भयानक अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान खाना खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं।

Neelam Kothari: अभिनेत्री नीलम कोठारी ने हाल ही में अपने साथ हुई एक डरावनी घटना का सोशल मीडिया पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टोरंटो से मुंबई लौटते समय उनकी फ्लाइट 9 घंटे देर से उड़ी, इस सफर के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और खाना खाने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गईं। उन्होंने कहा कि इस गंभीर स्थिति के बावजूद एयरलाइन ने उनकी कोई मदद नहीं की।

नीलम ने एयरलाइन्स पर निकाला गुस्सा

नीलम ने UAE की एयरलाइन्स एतिहाद की सर्विस पर नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने अपने X पर पोस्ट कर एयरलाइन पर “मिड-एयर नेग्लेक्ट” यानी उड़ान के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा- “मैं टोरंटो से मुंबई की अपनी फ्लाइट में मिले व्यवहार से बेहद निराश हूं। फ्लाइट न सिर्फ 9 घंटे देरी से थी, बल्कि खाने के बाद मैं गंभीर रूप से बीमार हो गई और बेहोश हो गई।”

उन्होंने आगे कहा, “एक को-पैसेंजर की मदद से मैं अपनी सीट तक पहुंची, लेकिन इसके बाद क्रू मेंबर्स ने एक बार भी मेरे हालचाल नहीं लिया। कस्टमर सर्विस से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इतनी लापरवाही अस्वीकार्य है।”

एयरलाइन ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हाय नीलम, हमें यह जानकर दुख हुआ। कृपया हमें DM करें ताकि हम आपकी मदद कर सकें।”

एक सोशल मीडिया यूज़र ने नीलम की शिकायत को हल्के में लेते हुए लिखा, “यह तुम्हारी ही समस्या लगती है, लेकिन चलो इससे कुछ निकालने की कोशिश करते हैं।” इस पर नीलम ने तुरंत पलटवार किया, “अगर तुम्हारे साथ या तुम्हारे किसी प्रियजन के साथ ऐसा होता, तो तुम इतना मज़ाकिया जवाब नहीं देते!”

नीलम कोठारी ने हाल ही में किया कमबैक

80 और 90 के दशक में नीलम हिंदी सिनेमा में लोकप्रिय चेहरा थीं। 1985 में डेब्यू के बाद उन्होंने हम साथ साथ हैं जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। 90 के दशक के अंत में उन्होंने फ़िल्मों से दूरी बनाकर अपना फोकस ज्वेलरी बिज़नेस पर रखा। हाल ही में वह 'फेब्युलस लाइव्स विथ बॉलीवुड वाइव्स' और 'मेड इन हेवन' के एक एपिसोड से एंटरटेनमेंट जगत में वापस लौटीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story